मुरादाबाद : गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, सड़क पर जाम लगाकर बैठे...लगाए हाय हाय के नारे
मुरादाबाद। गाजियाबाद के वकीलों के साथ हुई घटना के बाद अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है। जिसको लेकर प्रदेश भर में अधिवक्ता गाजियाबाद पुलिस और जिला न्यायाधीश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इसी बीच मुरादाबाद में भी कचहरी में बड़ी संख्या में अधिवक्ता इकट्ठा होकर गाजियाबाद पुलिस हाय हाय ओर जिला न्यायाधीश हाय हाय के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
डिप्टी गंज चौराहे पर पहुंचकर रोड जामकर कर सभी अधिवक्ता बैठ गए। गाजियाबाद न्यायालय में शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, जिला न्यायाधीश से अधिवक्ताओं से माफी मांगने की बात कही। इस मौके पर सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर भरी पुलिस बल के साथ तैनात रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नशीली शिकंजी पिलाकर महिला से दुष्कर्म, बनाई अश्लील वीडियो... रिश्तेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज