मुरादाबाद : कम हुआ प्रदूषण, महानगर के तीन क्षेत्रों में संतोषजनक स्थिति में वायु गुणवत्ता सूचकांक

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ईको हर्बल पार्क, जिगर कालोनी, ट्रांसपोर्ट नगर में सूचकांक 100 से नीचे आया

मुरादाबाद। महानगर में बढ़ते वायु प्रदूषण से सोमवार को लोगों को और राहत मिली। प्रदूषण कम होने से महानगर के तीन क्षेत्रों ईको हर्बल पार्क, जिगर कालोनी, ट्रांसपोर्ट नगर में सूचकांक 100 से नीचे आया। वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक स्थिति में होने से लोगों को सांस लेने में आसानी हुई। 

दिवाली के दिन से लेकर अगले दो दिन तक महानगर की वायु जहरीली रही। लेकिन रविवार के बाद सोमवार की सुबह स्थिति में और सुधार आया। महानगर के ईको हर्बल पार्क क्षेत्र में सोमवार सुबह 10 बजे के करीब वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 96 भाग प्रति मिलियन (पीपीएम) रहा। जबकि जिगर कालोनी में 83 और ट्रांसपोर्ट नगर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 86 भाग प्रति मिलियन रहा। जो संतोषजनक स्थिति में है। 

वहीं कांठ रोड स्थित सेवायोजन कार्यालय क्षेत्र में एक्यूआई 112, कांशीराम नगर में सर्वाधिक 129   और दिल्ली रोड पर बुद्धि विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 105 भाग प्रति मिलियन रिकॉर्ड किया गया। इन जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक प्रदूषण के लिहाज से मध्यम में रहा।  जबकि दिवाली पर महानगर में हुई जमकर आतिशबाजी व दिल्ली के वायु प्रदूषण का प्रभाव महानगर में भी पड़ने से लोगों को खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया था। 

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल का कहना है कि वायु प्रदूषण बढ़ने पर स्प्रिंकलर से सड़कों और पेड़ों पर पानी का छिड़काव कराया जाता है। लोगों से अपील है कि वह वायु को प्रदूषित करने वाले कार्यों से बचें।

ये भी पढे़ं :मुरादाबाद : कल नहाय-खाय से शुरू होगा सूर्योपासना का महापर्व छठ, लाइनपार में ड्रोन से होगी व्रती महिलाओं पर पुष्पवर्षा

संबंधित समाचार