बदायूं: मालिक की कुएं में गिरकर चली गई जान, कुत्ते ने ऐसे पेश की वफादारी की मिसाल

खेत में घुसे पशुओं भगाने दौड़े बबलू नाथ कुएं में गिर गए थे

बदायूं: मालिक की कुएं में गिरकर चली गई जान, कुत्ते ने ऐसे पेश की वफादारी की मिसाल

बदायूं, अमृत विचार। कुत्ते को टहलाने के लिए घर से निकले युवक की कुएं में गिरकर मौत हो गई। कुत्ता बाहर बैठकर मालिक के बाहर आने का इंतजार करता रहा। युवक को तलाश करते परिजन मौके पर पहुंचे तो कुत्ता बाहर बैठा था और युवक का शव कुंआ में पड़ा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कुंआ से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत के बाद परिवार में चीत्कार मचा है। 

कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव हरपालपुर निवासी बबलू नाथ (35) पुत्र साबनाथ शादीशुदा थे लेकिन उनका कोई बच्चा नहीं था। जिसके चलते एक लड़के को गोद लिया था। वह मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते थे। शनिवार सुबह अपना कुत्ता टहलाने के लिए घर से निकले थे। उन्होंने अपने खेत में पशुओं को फसल को चरते देखा तो वह पशुओं को दौड़ाने लगे। इसी दौरान वह झाड़ियों के बीच कुएं में गिर गए। वह काफी देर तब वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। उन्हें खोजते हुए परिजन कुएं के पास पहुंचे तो वहां उनका कुत्ता बैठा मिला। परिजनों ने कुएं में झांका तो बबलू नाथ भीतर पड़े थे। परिजनों ने बबलू नाथ को बाहर निकाला लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। परिजनों में कोहराम मच गया। उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें - बदायूं: पांच दिन से लापता मानसिक मंदित युवक का तालाब में मिला शव