हरियाणा में पलटी संभल के मजदूरों की पिकअप, मां- बेटी की मौत

हरियाणा में पलटी संभल के मजदूरों की पिकअप, मां- बेटी की मौत

संभल/सिरसी, अमृत विचार। हरियाणा राज्य के झज्जर जिले में चालक को नींद की झपकी लगने से संभल जिले के मजदूरों की पिकअप अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गई। इस हादसे में मां बेटी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद मां बेटी का शव परिजनों को सौंप दिया।

हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर चमारान निवासी बहादुर सिंह हरियाणा राज्य में झज्जर जिले के गांव छोचक में रहकर मजदूरी करते हैं। बहादुर सिंह दीपावली का त्यौहार मनाकर शनिवार की रात पत्नी मुख्तियारी व दो बेटी और दो बेटों में सबसे छोटी 13 वर्षीय बेटी कनक के साथ ही गुन्नौर व गवां के मजदूर परिवारों के साथ छोचक जा रहे थे। गांव छोचक से पहले रविवार की सुबह साढ़े छह बजे चालक शफीक को नींद की झपकी लग गई। 

शफीक का नियंत्रण हटते ही पिकअप अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गई। जिससे मजदूरों में चीख पुकार मच गई और कनक व मुख्तियारी गंभीर घायल हो गई। जबकि बाकी मजदूर मामूली रुप से चोटिल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कनक व मुख्तियारी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टर ने देखते ही कनक व मुख्तियारी को मृत घोषित कर दिया। मां बेटी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें- संभल: गेहूं के नकली बीज का बड़ा भंडारण मिला, तीन गोदाम सील

ताजा समाचार

Auraiya: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, चार लोगों की मौत, ड्राइवर समेत चार गंभीर, परिजनों में कोहराम
एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह, 7 साल पुराने मामले में हुई पेशी
प्रयागराज: अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला की हत्या का विरोध, कड़ी सुरक्षा में हुआ वकील का अंतिम संस्कार
लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, महिला की मौत, सात घायल
Kanpur: सेतु निगम लखनऊ इकाई बनाएगी गंगा पुल की डिजाइन, रानी घाट और धोबी घाट पर बनेंगे दो पुल
भारतीय अरबपति गौतम अदाणी मामले से पैदा हुई स्थिति से निपटने को लेकर आश्वस्त हैं : अमेरिका