पीलीभीत: किशोरी से गैंगरेप...रिपोर्ट दर्ज करना तो दूर पुलिस ने मेडिकल तक नहीं कराया

पीड़िता की मां ने अब पुलिस के अफसरों से मिलकर लगाई इंसाफ की गुहार

पीलीभीत: किशोरी से गैंगरेप...रिपोर्ट दर्ज करना तो दूर पुलिस ने मेडिकल तक नहीं कराया

माधोटांडा, अमृत विचार।  शौच को गई किशोरी से गांव के ही दो युवकों ने गन्ने के खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर गन्ने से पिटाई की गई। थाना पुलिस से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़िता की मां ने एसपी को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

क्षेत्र की एक महिला ने एसपी को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री चार नवंबर की रात शौच के लिए घर से कुछ दूरी पर गई थी। उनका कहना है कि घर पर शौचालय नहीं है। इस बीच गांव के ही दो युवकों ने पुत्री को पकड़ लिया और गन्ने के खेत में खींच ले गए, दोनों ने दुष्कर्म किया। विरोध करने पर पुत्री की गन्ने से पिटाई की गई।  बच्ची के शोर मचाने पर वह कुछ देर बाद मौके पर पहुंची तो आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस से शिकायत करने पर मारने की धमकी दी गई। किशोरी के पिता ने उसी वक्त यूपी 122 पर कॉल कर पुलिस  बुलाई। फिर दूसरे दिन थाने जाकर तहरीर दी गई लेकिन  सुनवाई नहीं हुई। रिपोर्ट दर्ज करना तो दूर मेडिकल परीक्षण तक पीड़िता की पुत्री का नहीं कराया गया।

एसपी से मिलकर की कार्रवाई की मांग
पीड़िता की मां ने एसपी से मामले की रिपोर्ट दर्ज कराकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। उधर, इंस्पेक्टर  माधोटांडा मृदुल कांत शुक्ला ने बताया कि  इस तरह की कोई तहरीर थाने पर नहीं दी गई है। प्रकरण संज्ञान में आने पर संबंधित परिवार से बात की गई तो वह शादी कराने की मांग कर रहे थे। अगर लिखित शिकायत मिलती है तो जांच कराएंगे। जबकि लड़की पक्ष का कहना है कि थाने में तहरीर दी जा चुकी है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।