पीलीभीत: थाने से 500 मीटर दूर महिला का सोने का हार उड़ाया, सूचना पर पहुंची पुलिस, छानबीन में जुटी

पीलीभीत: थाने से 500 मीटर दूर महिला का सोने का हार उड़ाया, सूचना पर पहुंची पुलिस, छानबीन में जुटी

घुंघचिहाई, अमृत विचार। ग्रामीण की हत्या के मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही थी कि एक और वारदात हो गई।  थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर पति के साथ बाइक से जा रही महिला का सोने का हार स्नेचर उड़ा ले गए।  इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। 

पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरिया दुलई के रहने वाले राजीव रविवार को पत्नी कुसुमलता के साथ शाहजहांपुर जनपद के ग्राम गज्जू खेड़ा में अपनी ममेरी बहन के घर जा रहे थे।  अन्य रिश्तेदार भी दूसरी बाइकों पर थे, जोकि आगे निकल गए थे। दोपहर बाद घुंघचिहाई पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचते ही बाइक पर पर सवार होकर आया स्नेचर महिला के गले में पड़ा सोने का हार झपट्टा मारकर खींच ले गया। महिला के गले में नाखून भी लग गए।  महिला ने जब तक अपने पति को बताया, आरोपी नजदीक के चकरोड़ के रास्ते भाग गया। घटना का पता चलते ही मौके पर भीड़ लग गई। इसकी सूचना मिलने पर एसओ दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई।  दंपति से आरोपी के हुलिया के बारे में जाना। काफी तलाश की गई लेकिन आरोपी का देर शाम तक पता नहीं चल सका। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

ताजा समाचार

Unnao News: कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अवसर पर रहेगा रूट डायवर्जन, यहां से होकर न गुजरें
मंच पर परफॉर्म करना हमेशा मेरा पहला प्यार रहेगा : आयुष्मान खुराना
देव दीपावली उत्सव में 3डी लेजर शो के जरिए दिखाया जाएगा काशी का इतिहास, 24 प्रोजेक्टर का होगा इस्तेमाल
तुलसी गबार्ड 'डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस' के रूप में देंगी सेवाएं, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
IND vs SA : 'जाओ और खुद को साबित करो', खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेदह खुश हैं सूर्यकुमार 
परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024: पढ़ाई, लिखाई के साथ परिक्षा भी जरूरी, स्कूलों में प्रत्येक शनिवार बच्चों का लिया जाए टेस्ट