US Election Results 2024 : 13 नवंबर को व्हाइट हाउस में होगी बैठक, जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को किया आमंत्रित

US Election Results 2024 : 13 नवंबर को व्हाइट हाउस में होगी बैठक, जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को किया आमंत्रित

वाशिंगटन। अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 13 नवंबर को व्हाइट हाउस में बैठक के लिए आमंत्रित किया है। इस बैठक के बाद औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद का हस्तांतरण करने की प्रक्रिया शुरू होगी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन पियरे ने एक बयान में कहा, ‘‘निवर्तमान राष्ट्रपति बाइडेन के निमंत्रण पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे ओवल ऑफिस में उनसे मुलाकात करेंगे।’’

निवर्तमान राष्ट्रपति और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के बीच यह बैठक औपचारिक होती है और यह दशकों पुरानी परंपरा है। बैठक आम तौर पर ‘ओवल ऑफिस’ में होती है, जिसके दौरान निवर्तमान राष्ट्रपति अपने उत्तराधिकारी को देश के मुख्य एजेंडे के बारे में जानकारी देते हैं। इसमें प्रथम महिला और आने वाली प्रथम महिला के बीच भी मुलाकात भी होती है। इस दौरान नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस का दौरा भी कराया जाता है। अमेरिका के इतिहास में यह दूसरी बार है जब कोई राष्ट्रपति चार साल के अंतराल के बाद फिर से चुना गया है। संबंधित परंपरागत बैठक सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का प्रतीक होती है। यह 2020 में नहीं हो पाई थी जब ट्रंप ने चुनाव परिणाम को स्वीकार नहीं किया था। वह राष्ट्रपति जो. बाइडन के शपथग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे।


अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन ने यमनी राजधानी पर किए तीन हवाई हमले 
सना। अमेरिकी-ब्रिटिश गठबंधन के युद्धक विमानों ने शनिवार रात हाउती नियंत्रित यमनी राजधानी सना पर तीन हवाई हमले किए। हाउती संचालित अल-मसीरा टीवी ने यह जानकारी दी। टीवी चैनल के अनुसार हवाई हमलों ने दक्षिणी और दक्षिणपूर्वी सना में अल-नहदायन और अल-हफ़ा क्षेत्रों में सैन्य स्थलों को निशाना बनाया, जिसने कोई और विवरण नहीं दिया। निवासियों ने बताया कि विस्फोटों से खिड़कियां समेत पूरा शहर हिल गया। उन्होंने नोट किया कि पहाड़ियों पर स्थित लक्षित स्थलों में हथियारों के भंडार हैं। सना और कई अन्य उत्तरी यमनी शहरों को नियंत्रित करने वाले हाउती , शायद ही कभी अपने हताहतों या नुकसान का खुलासा करते हैं। गठबंधन ने अभी तक हमलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। 

ये भी पढ़ें : Air strike: लेबनान पर इजरायल पर फिर किया हवाई हमला, 26 लोग की मौत, 19 घायल

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला