खाद की कालाबाजारी : अफसरों ने छापा मार 11 बोरी डीएपी की बरामद, दो हिरासत में

छापेमारी की आहट पाकर ट्रक चालक 269 बोरी खाद लेकर फरार,

 खाद की कालाबाजारी : अफसरों ने छापा मार  11 बोरी डीएपी की बरामद, दो हिरासत में

गोंडा, अमृत विचार : सरकारी खाद का कालाबाजारी की सूचना पर शुक्रवार की देर रात सिटी मजिस्ट्रेट की अगुआई में अधिकारियों की टीम ने गोड़वाघाट स्थित एक निजी खाद की दुकान पर छापेमारी की। इस छापेमारी की आहट पाकर दुकान पर खाद उतार रहा ट्रक चालक 269 बोरी खाद लेकर फरार हो गया। जबकि जांच टीम ने मौके से 11 बोरी डीएपी खाद बरामद किया है। टीम ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है‌।

देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुंडेरवा माफी में स्थित यूपी कोऑपरेटिव के गोदाम से शुक्रवार की देर शाम 280 बोरी डीएपी खाद धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत साधन सहकारी समिति लिमिटेड लखनीपुर के लिए भेजी गयी थी लेकिन ट्रक चालक इस खाद को लखनीपुर न ले जाकर गोड़वाघाट स्थित एक निजी दुकान पर पहुंच गया और खाद उतारने लगा। इसी बीच किसी ने इसकी जानकारी डीएम नेहा शर्मा को दे दी। डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट, जिला कृषि अधिकारी और नगर कोतवाल को मौके पर पहुंचकर जांच का निर्देश दिया।

डीएम के निर्देश पर अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची लेकिन इसके पहले ही ट्रक चालक को छापेमारी की भनक लग गयी और वह ट्रक समेत फरार हो गया। अफसर मौके पर पहुंचे तो सिर्फ 11 बोरी डीएपी ही बरामद हो सकी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि देर रात खाद कालाबाजारी की सूचना मिली थी। सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान डीएपी खाद की 11बोरियां बरामद हुई हैं। यह खाद साधन सहकारी समिति लखनीपुर के लिए भेजी गयी थी। खाद यहां कैसे पहुंची इसकी जांच की जा रही है। संबंधित सचिव को भी तलब किया गया है‌। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें- Ayodhya News : नवनिर्वाचित सभापति निर्मल व उपसभापति सुरेश ने ली शपथ

ताजा समाचार

Heatwave alert : यूपी-बिहार रहे तैयार! इस बार आसमान से बरसेगी आग, IMD ने जारी की चेतावनी 
अनुभवी फॉरवर्ड वंदना कटारिया ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को कहा अलविदा, बोलीं-भारत की जर्सी पहनने का गर्व हमेशा मेरे मन में गूंजता रहेगा
होटल में गोलीबारी: एक कांस्टेबल समेत चार गिरफ्तार, दो पिस्तौल, एक कार बरामद, जानें पूरा मामला
बरेली: प्रेम प्रसंग के विवाद में आमने-सामने आए दो पक्ष, मारपीट में चार घायल
लखीमपुर खीरी: ट्रैफिक लाइट सिग्नल से होगा जाम पर काबू, जल्द ही यातायात में सुधार की उम्मीद
मुरादाबाद : अपने पालतू कुत्तों का कराएं पंजीकरण, अन्यथा पकड़ ले जाएगी नगर निगम की टीम...लगेगा 20,000 रुपये जुर्माना