अब IIT से स्टेशन पहुंचने में लगेंगे 25 मिनट...कानपुर सेंट्रल तक जल्द होगा मेट्रो ट्रेन का ट्रायल

अंडरग्राउंड के स्टेशनों में हर 10 से 12 मिनट में मिलेगी मेट्रो ट्रेन

अब IIT से स्टेशन पहुंचने में लगेंगे 25 मिनट...कानपुर सेंट्रल तक जल्द होगा मेट्रो ट्रेन का ट्रायल

कानपुर, अमृत विचार। अब शहरवासियों को कल्याणपुर से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक जाने के लिए जाम में फंसने की जरूरत नहीं होगी। वह मात्र 25 मिनट में आईआईटी से सेंट्रल स्टेशन पहुंच सकेंगे। इसी माह आईआईटी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन का चलाकर ट्रायल किया जाएगा, जिसके बाद इस सेक्शन में व्यावसायिक परिचालन का भी रास्ता साफ हो सकेगा। हर 10 से 12 मिनट में अंडरग्राउंड स्टेशनों में मेट्रो ट्रेन उपलब्ध रहेगी। 

कानपुर मेट्रो का परिचालन अभी प्रॉयोरिटी कॉरिडोर पर आईआईटी से मोतीझील तक किया जा रहा है। मोतीझील के आगे तक का सफर भी मेट्रो अब जल्द ही शहरवासी कर सकेंगे। तब नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और नयागंज शहर के मुख्य व्यवयासिक केंद्र व सेंट्रल स्टेशन भी मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएगा। 

मोतीझील से कानपुर सेंट्रल के बीच पड़ने वाले चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल पांचों स्टेशन अंडरग्राउंड हैं। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों पर सिस्टम इंस्टॉलेशन व निर्माण कार्य काफी हद तक पूरे किये जा चुके हैं। जल्द ही स्टेशनों की फिनिशिंग का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। इसी माह में ही कानपुर सेंट्रल तक ट्रायल रन होने जा रहा है। 

इसके बाद शहरवासी आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो से सफर कर सकेंगे। आईआईटी से मोतीझील के बीच मेट्रो सेवा पांच से छह मिनट में मिलती रहेगी। लेकिन अंडरग्राउंड में मेट्रो सेवा 10-12 मिनट में मिलेगी। मोतीझील के आगे कानपुर सेंट्रल तक अप-लाइन पर मेट्रो ट्रैक निर्माण का काम पहले पूरा किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में चार दिन का महापर्व छठ का हुआ समापन: घाटों पर व्रती महिलाओं ने अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना, देखें- PHOTOS

ताजा समाचार

कानपुर में पिंक सैलून और स्पा के नाम पर चल रहा था देह व्यापार...पुलिस ने की छापेमारी, मची भगदड़, पांच गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री बरामद
Kannauj: आधी-अधूरी व भ्रामक जानकारी पर तहसीलदार तिर्वा व डीपीओ को भी नोटिस
Kanpur News: ‘माफ करना, हमने श्रेया जान को मारा है’...युवक की मौत में आया नया मोड़, पढ़िये पूरा मामला
कानपुर में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने हमला बोला- भाजपा की योगी सरकार झूठ और जुमलेबाजी की नींव पर टिकी
Kanpur Dehat: एयरक्रॉफ्ट लेकर हवाई पट्टी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र...काफी दिनों बाद हवाई पट्टी पर एयरक्रॉफ्ट की लैंडिंग से कौतूहल
बलरामपुर : सीतापुर का हिस्ट्रीशीटर बलरामपुर में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार