डेंगू का दंश : बेली अस्पताल में डेंगू के 300 मरीज, बेड पर लगाई मच्छरदानी
प्रयागराज, अमृत विचार : जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में भले ही इजाफा हुआ हो लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस बीमारी को काबू करने में कोई कसर नही छोड़ी है। मलेरिया विभाग के आकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक करीब 300 डेंगू के मरीज पाए गये, अच्छी मृतकों की संख्या शून्य रही।
डेंगू मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट्स भी उपलब्ध है। मरीज मरीजों का इलाज डॉक्टर की देर देखरेख में किया जा रहा है और कुछ मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह के मुताबिक 7 नवंबर तक डेंगू के 293 मरीज पाए गये हैं, जो एलाइजा जांच में पाजिटिव पाए गए हैं। जिसमें 232 मरीज शहरीय और 61 मरीज ग्रामीण इलाकों के हैं। गुरुवार को भी 10 नए मरीज पाये गये हैं जिसमें ज्यादातर मरीज 30 वर्ष से कम उम्र के हैं।
मरीजों को मिली मच्छरदानी
बेली अस्पताल में मच्छरदानी से कवर्ड हैं डेंग मरीज तेज बहादुर सप्रू अस्पताल (बेली) के डेंगू वार्ड में भर्ती डेंगू के मरीज व सस्पेक्टेड मरीजों को मच्छरदानी में रखा गया है ताकि संक्रमण न फैलने पाए। अस्पताल की CMS डॉ. भावना शर्मा प्रतिदिन अपनी टीम के साथ डेंगू वार्ड का निरीक्षण कर रही हैं। अस्पताल में अब प्रत्येक तीमारदारों को पास के जरिए ही अंदर जाने दिया जा रहा है। एक मरीज के साथ एक ही तीमारदार को वार्ड में रहने की अनुमति दी गई है। डॉ. भावना शर्मा ने बताया कि मरीज तेजी से रिकवर हो रहे हैं, फिर उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-Lucknow News : दो मिनट में तुम्हारी प्रधानी निकाल भेज दूंगा जेल...