बहराइच: 12 वीं की छात्रा निशा शुक्ला बनी एसडीएम, सुनी समस्याएं
मिशन शक्ति के तहत कक्षा 12 की छात्रा बनी एक दिन की एसडीएम
नानपारा/बहराइच, अमृत विचार। नानपारा नगर क्षेत्र में संचालित सआदत इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा निशा शुक्ला शुक्रवार को एक दिन की एसडीएम बनी। छात्रा ने फरियाद लेकर आए लोगों की समस्या सुन आवश्यक दिशा निर्देश दिया। प्रदेश सरकार की ओर से बालिका सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्राओं को अधिकारी बनाया जा रहा था।
उसी के तहत शुक्रवार को नानपारा नगर में संचालित सआदत इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली मैनहिया गांव निवासी निशा शुक्ला पुत्री नरेंद्र शुक्ला को एक दिन का उपजिलाधिकारी बनाया गया। एसडीएम की कुर्सी पर बैठते ही छात्रा ने महिला और पुरुष फरियादियों की समस्या सुनी।
साथ ही जमीन से संबंधित मामले राजस्व और उत्पीड़न से जुड़ी समस्या पुलिस को निपटाने का निर्देश दिया। एक दिन की एसडीएम बन निशा काफी खुश दिखी। वहीं नानपारा के एसडीएम अश्विनी कुमार पांडेय, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पुलिस अधिकारी भी मौके पर जमा रहे। छात्रा के गांव के लोग भी काफी खुश दिखे।
ये भी पढ़ें-PM मोदी ने की ओलाफ शोल्ज से मुलाकात, भारत-जर्मनी दोस्ती को गति देने वाले मुद्दों पर हुई चर्चा