Maha Kumbh 2025 : 18 करोड़ की लागत से बनेगा अलोपीबाग पम्पिंग स्टेशन, बढ़ाई जाएगी क्षमता

Maha Kumbh 2025 : 18 करोड़ की लागत से बनेगा अलोपीबाग पम्पिंग स्टेशन, बढ़ाई जाएगी क्षमता

प्रयागराज, अमृत विचार : शहर में महाकुंभ की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। महाकुंभ से पहले बड़ी व्यापक पैमाने पर की जा रही हैं। उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय, प्रयागराज के अलोपीबाग पम्पिंग स्टेशन की क्षमता को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।  18 करोड़ की लागत से बना रहे पंपिंग स्टेशन की क्षमता लगभग दोगुनी करने के लिए कार्य शुरु करा दिया गया है। वहीं जल निगम नगरीय के सहयोग से कई अस्थाई एसटीपी का भी निर्माण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज के कई मोहल्लों में सीवर की समस्या का  छुटकारा मिल जाएगा।

महाकुंभ से पूर्व प्रदेश सरकार के कई विभाग पूरी सक्रियता से प्रयागराज शहर को दुरुस्त करने में लगा हुआ है। यहां पर विश्वस्तरीय सुविधाओं को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य हो रहे हैं। इसी के तहत जल निगम प्रयागराज में कई प्रोजेक्ट्स चला रहा है। इनमें से आलोपीबाग पम्पिंग स्टेशन की क्षमता का विस्तारीकरण है जो बड़ा प्रोजेक्ट है। विभाग के अधिशासी अभियंता सौरभ कुमार ने बताया कि अलोपीबाग पम्पिंग स्टेशन की ट्रीटमेंट क्षमता को 45 एमएलडी से बढ़ा कर 80 एमएलडी किया जा रहा है। लगभग 18 करोड़ की लागत से हो रहे विस्तारीकरण का कार्य अपने अंतिम चरण में हैं। यह कार्य 30 नवंबर तक पूरा हो जाएगा।

इसके बाद अलोपीबाग, दारागंज, सोहबतियाबाग, अल्लापुर, किदवई नगर और मोरी नाला के सीवर ड्रेनेज की समस्या का निस्तारण हो जाएगा। पम्पिंग स्टेशन के न्यू सम्प ने कार्य करना शुरू कर दिया है, जल्द ही ओल्ड सम्प भी कार्य करने लगेगा। जिसके बाद इस क्षेत्र के पूरे सीवर वेस्टेज को सम्प से पम्प कर राजापुर एसटीपी पर भेजा जाने लगेगा। वहां से ट्रीटेड पानी नदी में गिराया जाएगा। इससे न केवल क्षेत्र के लोगों बल्कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के अतिरिक्त दबाव का भी आसानी से सामना किया जा सकेगा। अधिशासी अभियंता ने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील किया है। उनका कहना है कि निर्माण कार्य के कारण क्षेत्रवासियों को 30 नवंबर तक कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कार्य पूरे होने के बाद लंबे समय से अलोपीबाग और आसपास के मोहल्लों की सीवर चोकिंग की समस्या पूरी तरह दूर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें-Lucknow News : दो मिनट में तुम्हारी प्रधानी निकाल भेज दूंगा जेल...

ताजा समाचार

Kanpur Crime: कमलेश फाइटर पर जल्द होगी गैंगस्टर की कार्रवाई...जेल में बंद है आरोपी
ट्रेलर देखा होगा अब पिक्चर ही देखोगे...कानपुर में सपा नेता सम्राट विकास यादव को फोन पर मिली धमकी, Audio वायरल
मुरादाबाद: नदी पार करते हुए बह गईं सात महिलाएं, दो लापता, पांच को ग्रामीणों ने बचाया
Unnao Crime: युवक को चाकू घोंपकर किया घायल...झोंका फायर, एसपी ऑफिस से 500 मीटर दूर हुई वारदात से मचा हड़कंप
Unnao Crime: खेत में नरकंकाल मिलने से फैली सनसनी...फोरेंसिक टीम ने जांच कर एकत्र किए साक्ष्य
मुरादाबाद: गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बने ऑटो लिफ्टर, पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर