Lucknow News : दो मिनट में तुम्हारी प्रधानी निकाल भेज दूंगा जेल...
ग्राम प्रधान ने रहीमाबाद थाने में तैनात सिपाही पर लगाया अभद्रता का आरोप
ग्राम प्रधान को थाने में बुलाकर सिपाही ने उस पर फर्जी मुकदमा दर्ज करवाने की दी धमकी
मलिहाबाद, अमृत विचार : रहीमाबाद थाना अंतर्गत जिन्दौर गांव में शुक्रवार सुबह तालाब जमीन पर अवैध निर्माण की शिकायत करने थाने पहुंचे ग्राम प्रधान की सिपाही से नोकझोंक हो गई। इसके बाद ग्राम प्रधान ने सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए है। ग्राम प्रधान का कहना है कि सिपाही ने उनके साथ अभद्रता कर दो मिनट में प्रधानी निकाल फर्जी मुकदमें में जेल भेजने की धमकी दी है। इस पर ग्राम प्रधान ने एसीपी मलिहाबाद और आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गढ़ी जिन्दौर गांव निवासी ग्राम प्रधान सतीश कुमार गोस्वामी ने रहीमाबाद थाने में तैनात सिपाही शिवम पर अभद्रता किए जाने का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान का कहना है सुबह उन्हें जानकारी मिली कि रहीमाबाद बाजार के पास एक तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा था, इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और निर्माणकार्य को रुकवाने के लिए सम्बन्धित थाने में तहरीर दी। उनका आरोप है कि शिकायत मिलने के बाद सिपाही ने उन्हें जांच के लिए थाने बुलाया। इस दौरान थाने में उनकी नोंकझोंक शुरु हो गई। आरोप है कि बात बढ़ने पर सिपाही ने उनसे कहा कि, उन्हें दो मिनट में तुम्हारी प्रधानी निकाल फर्जी मुकदमें में जेल भेज दूंगा। विरोध करने पर सिपाही गाली-गलौज करने लगा। सिपाही के व्यवहार से आहत ग्राम प्रधान ने एसीपी मलिहाबाद से सिपाही के खिलाफ लिखित शिकायत की है। इसके साथ ही ग्राम प्रधान ने आईजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है।
इस सम्बन्ध में सिपाही शिवम ने बताया कि शिकायत मिलने पर वह मौके पर पहुंचा। जांच में पाया कि तालाब की जमीन पर पहले से ही दो मंजिल की बिल्डिंग बनी थी, जिस पर तीसरी मंजिल का निर्माण कार्य चल रहा था। इस पर उसने ग्राम प्रधान से पूछ लिया कि जब नजूल की जमीन पर नींव की खुदाई की जा रही थी, उस वक्त शिकायत क्यों नहीं की गई। इस पर ग्राम प्रधान नाराज हो गए और उस पर अभद्रता का आरोप लगाने लगे। एसीपी मलिहाबाद अमोल मुकुट ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। ग्राम प्रधान की लिखित शिकायत पर गहनता से जांच की जा रही है। जांच में मिले तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर दोषी पाए गए सिपाही केखिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।