नहीं सुन पाई माता-पिता की डांट! 17 साल की मासूम ने उठाया ये घातक कदम

नहीं सुन पाई माता-पिता की डांट! 17 साल की मासूम ने उठाया ये घातक कदम

हरदोई, अमृत विचार। शहर के श्री वेणी माधव विद्यापीठ इण्टर कॉलेज में पढ़ने वाली 11 वीं की छात्रा ने गुरुवार की शाम अपने घर के कमरें में फांसी लगा ली। इसका पता होते ही वहां चीख-पुकार मच गई। आस-पड़ोसी इकट्ठा हो गए। वहीं पुलिस के अलावा वहां पहुंचे सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने लोगों से पूछताछ की। पुलिस में आनन-फानन में शव को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है। 

बताया गया है कि कोतवाली शहर के मोहल्ला ऊंचा थोक निवासी विजय कुमार मिश्रा की 17 वर्षीय पुत्री स्नेहा मिश्रा श्री वेणी माधव विद्यापीठ इण्टर कालेज में 11 वीं की छात्रा थी। गुरुवार की शाम को घर में घरेलू काम-काज हो रहा था। स्नेहा पढ़ाई के लिए कमरें में गई हुई थे, लेकिन काफी देर तक उसकी कोई आहट न मिलने पर कमरें में देखा गया तो वहां उसका शव फांसी पर लटकता हुआ दिखाई दिया। इसका पता होते ही वहां चीख-पुकार मच गई। 

सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा सीओ सिटी अंकित मिश्रा पहुंचे और छात्रा के फांसी लगाने के बारे में उसके घर और पड़ोसियों से पूछताछ की। वहीं फोरेंसिक टीम ने अपनी जांच शुरु कर दी है। स्नेहा ने ऐसा कदम क्यों उठाया? इस सवाल पर फिलहाल उसके घर वाले साफ तौर पर कुछ बता नहीं सकें, लेकिन मिली सुनचा के अनुसार स्नेहा को किसी बात पर डपट दिया गया था, उसी से खफा हो कर उसने आत्महत्या का फैसला कर लिया। उधर कुछ लोग दूसरी वजह को गिनाते हुए उस पर बहस करते दिखाई दिए।

यह भी पढ़ेः हरदोईः युवक की फूंकी बाइक, अर्ध नग्न अवस्था में नहर में फेंका... कैश लेकर हुए फरार

 

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला