बहराइच: जांच कमेटी ने डीपीआरओ को दी क्लीनचिट, डीएम को सौंपी रिपोर्ट, छात्रा ने लगाया था रेप का आरोप
बहराइच, अमृत विचार। हरदी थाना क्षेत्र निवासी एक छात्रा ने शौचालय दिलवाने के नाम पर डीपीआरओ और प्रभारी एडीओ पंचायत पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायती पत्र भेजा था। पांच सदस्यीय टीम ने डीएम को गुरुवार शाम को रिपोर्ट सौंपी। जिसमें प्रथम दृष्टया आरोप गलत मिले।
जिला पंचायत राज अधिकारी व प्रभारी सहायक विकास अधिकारी के विरूद्ध किसान डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली परास्नातक की एक छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। शिकायती पत्र के आधार पर डीएम ने जांच कमेटी बनाई और। प्राप्त शिकायती पत्र के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा प्रकरण की जांच के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय टीम का गठन डीएम मोनिका रानी ने किया था।
टीम में नगर मजिट्रेट, प्राचार्य स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला प्रोबेशन अधिकारी को सदस्य नामित किया गया। प्रकरण की जांच में पाया गया कि प्रथम दृष्टया शिकायत असत्य एवं निराधार है तथा शिकायत के माध्यम से जिला पंचायत राज अधिकारी व प्रभारी सहायक विकास अधिकारी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। हालांकि अवकाश के दिन डिग्री कॉलेज बंद होने पर भी गुरुवार को हुई जांच कई सवाल खड़े कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-UP-शिक्षकों के लिए खुशखबरी: High Court ने रद्द की Transfer Policy, कहा- गलतियों को सुधारा जाए