बरेली में SSP ने दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, 11 इंस्पेक्टर और सात दरोगा किए इधर से उधर

बरेली में SSP ने दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, 11 इंस्पेक्टर और सात दरोगा किए इधर से उधर

बरेली, अमृत विचार: एसएसपी अनुराग आर्य ने शुक्रवार को सुबह 11 निरीक्षक और सात उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। ये तबादले जनहित के लिए किए गए हैं।

शुक्रवार को सुबह एसएसपी अनुराग आर्य ने सीबींगज थाने में तैनात निरीक्षक अपराध उत्तम कुमार, निरीक्षक अपराध थाना बारादरी शैलेंद्र कुमार, निरीक्षक अपराध थाना भोजीपुरा यशपाल सिंह, चौकी प्रभारी कुआंडांडा थाना भुता निरीक्षक रामवीर सिंह, निरीक्षक कामेश कुमार थाना अलीगंज को क्राइम ब्रांच इंवेस्टिगेशन विंग भेजा है। 

चौकी प्रभारी कुतुबखाना निरीक्षक सुभाष कुमार को निरीक्षक अपराध सीबीगंज, वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना विशारतगंज अरविंद सिंह को निरीक्षक अपराध थाना बारादरी, इज्जतनगर थाने में तैनात निरीक्षक श्रवण कुमार को निरीक्षक अपराध थाना भोजीपुरा और वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना शाही दिलीप कुमार को निरीक्षक अपराध थाना क्योलड़िया का चार्ज सौंपा है। 

थाना बिथरी चैनपुर के एसएसआई वेद सिंह को निरीक्षक को साइबर अपराध क्षेत्राधिकारी कार्यालय मीरगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं दरोगा जितेंद्र कुमार को कोतवाली से प्रभारी चौकी कुतुबखाना के पद पर नई जिम्मेदारी दी गई है। मीरगंज थाने की लभारी चौकी के इंचार्ज संजीव कुमार का गैरजनपद स्थानातंरण होने पर रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है।

बारादरी थाने में तैनात दरोगा सूरजपाल सिंह को प्रभारी चौकी लभारी थाना मीरगंज की जिम्मेदारी दी गई है। थाना देवरनियां में तैनात एसआई अंकित कुमार तोमर को प्रभारी चौकी कुंआडांडा थाना भुता, मीरगंज थाने में तैनात एसआई यतेंद्र कुमार को प्रभारी चौकी कस्बा मीरगंज की जिम्मेदारी दी गई है। एसआई राजेश कुमार को थाना भमोरा से थाना नवाबगंज भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: किशोरी को बहलाकर ले गया दूसरे समुदाय का युवक, जमकर हंगामा

ताजा समाचार

Unnao News: अवैध खनन के विरुद्ध ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, शिकायतकर्ता ग्रामीणों पर ही दर्ज हुई रिपोर्ट
खिताबी भिड़ंत आज : लखनऊ छात्रावास के सामने होगी स्पोर्ट्स कॉलेज की परीक्षा
IPS अधिकारी को खींच कर थाने ले गई पुलिस, High Court ने मांगा जवाब, जानिये पूरा मामला 
महाकुंभ 2025: अखाड़ा परिषद की मांग पर मेला प्रशासन ने कहा- निविदा प्रक्रिया से ही आवंटित होंगी दुकानें
अल्पसंख्यक दर्जे पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का एएमयू के पूर्व छात्रों ने किया स्वागत, कहा- यह देश में अल्पसंख्यकों की बड़ी जीत है...
Kanpur: धीमे कार्य पर स्मार्ट सिटी ने संस्थाओं को दिया नोटिस, लेटलतीफी से डिस्ट्रिक्ट रैंक पर पड़ रहा प्रतिकूल प्रभाव