बरेली: आ ले चक मैं आ गया... परमीश वर्मा के रंग में रंगा अमृत विचार का पांचवां स्थापना दिवस
परमीश की दिवानगी में बेकाबू होते दिखे फैंस, पंजाबी गानों पर जमकर झूमे
बरेली, अमृत विचार। शनिवार शाम बरेली कालेज हॉकी ग्राउंड पंजाबी पॉप सिंगर परमीश वर्मा की शानदार परफॉर्मेंस के रंग में रंग गया। मौका था अमृत विचार के पांचवें स्थापना दिवस पर स्टार नाइट का। जिसमें ऑडियंस के सिर परमीश का नशा सवार था। लंबे इंतजार के बाद जब मंच पर परमीश की एंट्री हुई तो हर किसी के मोबाइल का कैमरा ऑन था। परमीश की इस ऐतिहासिक परफॉर्मेंस को हर कोई अपने कैमरे में कैद कर लेना चाहता था।
परमीश वर्मा ने जैसे ही अपने फेमस सॉन्ग 'आम जहे मुंडे ' सॉन्ग के साथ एंट्री ली तो ऑडियंस का उत्साह देखने लायक था। एक के बाद एक अपने शानदार गानों से उन्होंने ऑडियंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। करीब तीस मिनट तक लोग सिर्फ परमीश के गानों पर थिरकते रहे। आखिर में ' आले चक मैं आ गया ' गाना गया तो ऑडियंस बेकाबू होती दिखी। ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पांस देखकर परमीश को भी जोश आ गया। वो मंच के नीचे खड़े लोगों के साथ मंच से ही सेल्फी लेते दिखाई दिए। इतना प्यार देने के लिए उन्होंने बरेली वालों का शुक्रिया अदा भी किया। उधर लोगों की भीड़ को काबू करने में पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। एसपी सिटी मानुष पारिख ने खुद कमान संभाली तब जाकर हालात काबू में आए।
परमीश के इंतजार में देर रात तक डटे रहे
फैंस में परमीश की दिवानगी का आलम यह था कि वह देर रात तक बरेली कालेज हॉकी ग्राउंड पर डटे रहे। कार्यक्रम सात बजे शुरू होना था लेकिन शाम पांच बजे से ही लोगों ने बरेली कालेज हॉकी ग्राउंड पहुंचना शुरू कर दिया था। देर रात करीब 11:30 बजे परमीश वर्मा ने अपनी परफॉर्मेंस शुरू की। बावजूद इसके लोगों ने सब्र का कड़ा इम्तिहान दिया।
कुर्सियों पर चढ़कर ही झूमने लगे युवा
इस इवेंट में जुनून का आलम यह था कि खचाखच भरी दर्शक दीर्घा में जगह नहीं मिल पा रही थी तो युवा अपनी कुर्सियों पर ही चढ़कर नाचने लगे। परमिश का क्रेज ग्राउंड पर इतना ज्यादा था कि उनके मंच पर आने से पहले ही उनके फैंस खुशी से चिल्लाने लगे। जैसे ही उन्होंने बरेली कॉलेज के हॉकी ग्राउंड में एंट्री ली, वहां बैठे युवा बेहद जोश में आ गए।
आर मान और जस्सी कराकोटि ने भी किया परफॉर्म, राजपाल यादव की एंट्री रही खास
इससे पहले पंजाबी सिंगर आर मान और जस्सी कराकोटिकी की एक के बाद एक शानदार परफार्मेंस ने युवाओं को जोश से भर दिया। आर मान ने जब सिस्टम पे सिस्टम... गड्डी न्यू ही चलेगी...दिल्ली हलाई जैसे एक के बाद एक चार्ट बस्टर्स सुनाए तो पूरा मैदान कोलाहल से भर उठा। लोग स्टेज के पास आकर थिरकने लगे। पुलिस को उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा था। इसी तरह मशहूर पंजाबी-हरियाणवी सिंगर जस्सी कराकोटि ने स्टेज पर धमाल मचाया। गोल चौक पर हाथी चल्ली... प्यार होया प्यार होया... पर दर्शकों का जुनून देखने लायक था। दर्शक उनके साथ न सिर्फ बोल को दोहराते रहे, बल्कि बीच-बीच में तालियां भी बजाते रहे। कराकोटि ने जब मशहूर हरियाणवी गाना तेरी आंखों का यो काजल... गाया तो युवा-युवतियां बीट पर थिरकने लगे। वहीं थोड़ी देर के लिए हास्य अभिनेता राजपाल यादव भी मंच मौजूद रहे और उन्होंने ये शानदार महफिल सजाने के लिए अमृत विचार का शुक्रिया अदा किया
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल ने किया कार्यक्रम का आगाज
अमृत विचार के पांचवें स्थापना समारोह का उद्घाटन प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान बरेली की जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल भी उपस्थित रहीं। मंत्री धर्मपाल सिंह ने इस दौरान अपने संबोधन में अमृत विचार अखबार की दिनों दिन बढ़ती लोकप्रियता का जिक्र करते हुए इसकी निष्पक्षता और पठनीयता की तारीफ की। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने अमृत विचार को लोगों खासकर युवाओं के लिए बेहद उपयोगी बताया। कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर अमृत विचार समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. केशव कुमार अग्रवाल, डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल और प्रधान संपादक शंभूदयाल वाजपेयी भी मौजूद रहे। कुछ क्षण बाद राज्य के मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद और बॉलीवुड के मशहूर हास्य अभिनेता राजपाल यादव भी कार्यक्रम में पहुंचे। डॉ. केशव अग्रवाल ने अपने संबोधन में अतिथियों का आभार जताया और वहां मौजूद लोगों का स्वागत किया।