उगा हे सूरज देव... प्रयागराज में महापर्व छठ की धूम, उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ छठ पूजा, देखें तस्वीरें

उगा हे सूरज देव... प्रयागराज में महापर्व छठ की धूम, उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ छठ पूजा, देखें तस्वीरें

प्रयागराज/नैनी, अमृत विचार। सूर्योपासना के महापर्व छठ के आखिरी दिन शुक्रवार की भोर से ही संगम और अरेल घाट पर व्रती महिलाएं गीत गाते हुए ढोल ताशों के साथ पहुंची। महिलाओं के गीत से पूरा घाट गुंजायमान हो रहा था। गुरुवार को संध्याकाल डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद महिलाएं अपने घरों में भजन कीर्तन कर रात जगी की और भोर में फिर से घाट पर पहुंचकर छठ मईया का पूजन कर उगते सूर्य की पहली किरण को अर्घ्य देकर अपने परिवार की मंगल कामना के लिए प्रार्थना की। महिलाओं ने घाट पर सुहागिन महिलाओं को मांग भर सिंदूर लगाया और प्रसाद दिया।

cats

पूर्वांचल और बिहार में पुत्रों की दीर्घायु और परिवार की मंगल कामना के लिए मनाए जाने वाले चार दिवसीय महापर्व की शुरुवात मंगलवार से हुई। नहाए खाए और खरना के बाद इस महापर्व पर गुरुवार की शाम को फलों और प्रसाद के साथ पूजन समाग्री से भरी दौरी डाला सिर पर रखकर महिलाएं व उनके पति ढोल नगाड़े के साथ घाट पर पहुंचे।

Untitled

संगम नोज, बलुआघाट व्रती महिलाओं और उनके परिवार से खचाखच भरा रहा। महिलाओं ने घाट पर लेप लेकर गन्ने की छावनी बनाकर छठी मईया की पूजा की। पूजन कर बाद कमर तक पानी में उतरकर अस्ताचल डूबते हुए भगवान आदित्य(सूर्य) को संध्याकाल में अर्घ्य दिया और अपने घर पहुंचकर रातजगी की। शुक्रवार की भोर यानी व्रत के आखिर दिन महिलाएं फिर अपने परिवार के साथ संगम, अरेल घाट पर बाजे गाजे के साथ पहुंचकर छठ मईया की पूजा की।

cats

महिलाओं ने कमर तक पानी में भगवान आदित्य देव की पहली किरण के दर्शन के लिए इंतजार करती रहीं। सूर्य की पहली किरण के दिखने पर महिलाओं ने जल और दूध से अर्घ्य देकर व्रत को पूरा किया। घाट पर सुहागिन महिलाओं ने एक दूसरे को मांगभर सिंदूर लगाया और अखंड सौभाग्य वती होने की कामना की।  

cats

ठेकुआ व चने का बांटा प्रसाद

 छठ पर भगवान सूर्य की उपासना और पूजन के बाद अर्घ्य देकर पांच बार परिक्रमा की। महिलाओं ने पूजा घाट पर ही प्रसाद के लिए ठेकुआ और चना वितरण किया। छठ पूजा के प्रसाद को पाने के लिए घाट पर होड़ मची रही।

यह भी पढ़ें:-UP-शिक्षकों के लिए खुशखबरी: High Court ने रद्द की Transfer Policy, कहा- गलतियों को सुधारा जाए

ताजा समाचार

हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ी 14.92 ग्राम अवैध स्मैक, एक गिरफ्तार
कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष ने पीले बांटे चावल, दिया योगी की जनसभा का निमंत्रण, पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों के साथ देखी तैयारी
नोटबंदी के 8 साल: अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, कहा रुपया कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई... सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर बोला हमला, देखें वीडियो
रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin ने भारत को बताया 'महान देश', कहा- दोनों देशों का एक-दूसरे पर गहरा विश्वास
पौड़ी: पुलिस ने माधव अग्रवाल और मुरली शर्मा को किया जिला बदर, विरोध में उठी राजनीतिक आवाज़ें