Bahraich road accident : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां बेटे समेत चार की मौत
एक बाइक पर सवार थे चार लोग, पिता पुत्र की जिला अस्पताल में हुई मौत, हादसे के बाद चालक छोड़कर हुआ फरार, ट्रक पुलिस ने कब्जे में लिया
बहराइच, अमृत विचार। रिसिया थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह ट्रक और बाइक में जबरजस्त भिड़ंत हो गई। मौके पर महिला और उसके पोते की मौत हो गई। जबकि बड़े बेटे और एक अन्य पोते ने जिला अस्पताल में दम तोड दिया। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
मटेरा थाना क्षेत्र पुजारीपुरवा गांव निवासी मालती देवी (70) पत्नी रामा चौहान की बहन रिसिया थाना क्षेत्र के समसा तरहर गांव में रहती है। छठ पूजा पर लालती देवी, अपने बेटे गुलाब (40) और गुलाब चौहान के बेटे आशीष (8) और आदित्य (12) के साथ छठ पूजा के लिए आई थी। छठ पूजा के बाद शनिवार सुबह सभी एक बाइक पर सवार होकर वापस घर जा रहे थे। असम रोड पर शनिवार सुबह 10 बजे रिसिया थाना क्षेत्र के गोदनी बसाही गांव के पास सरिया मिल फैक्ट्री के सामने नानपारा की ओर से आलू लादकर बलरामपुर जा रही ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई। सुबह हुए हादसे में 70 वर्षीय महिला और 12 वर्षीय किशोर आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा 40 वर्षीय युवक गुलाब और आठ वर्षीय आदित्य घायल हो गए।
दोनों को पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में गुलाब चौहान की भी मौत हो गई। जबकि आशीष की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। देर शाम को लखनऊ ले जाने की तैयारी बनाते समय आशीष की भी मौत हो गई। थानाध्यक्ष दद्दन सिंह ने बताया कि सभी मृतक मटेरा क्षेत्र के हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि केस दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है। एक बाइक पर चार लोग सवार थे।
यह भी पढ़ें-Kiran Patel: ईडी ने श्रीनगर में ‘ठग’ किरण पटेल के खिलाफ अभियोजन शिकायत कराई दर्ज