पीलीभीत: कूटरचित तरीके से बैनामा कराकर 800 पेड़ काटे, रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत: कूटरचित तरीके से बैनामा कराकर 800 पेड़ काटे, रिपोर्ट दर्ज
प्रतीकात्मक फोटो।

बरखेड़ा, अमृत विचार। बरेली की महिला की कबूलपुर गांव स्थित जमीन पर  खड़े 800 पापुलर के पेड़ों का अवैध तरीके से कटान कर बेचने और कूटरचित दस्तावेजों की मदद से बैनामा कराने के मामले में एसपी के आदेश पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने महिला की ओर से छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला आनंद बिहार कॉलोनी की छवि मल्होत्रा पुत्री हरिभगवान मल्होत्रा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनकी जमीन बीसलपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम कबूलपुर में है। जिसमें तीन लोग सह खातेदार हैं। उन्होंने इस जमीन पर पापुलर के 800 पेड़ लगाए थे, जो कि खसरे में अंकित हैं। पेड़ों की देखभाल भी उनके द्वारा ही की जा रही थी। 11 सितंबर को सहखातेदारों ने 2.503 हेक्टेयर जगह सुभाषनगर बरेली के दो लोगों को बेच दी। कूटरचित दस्तावेजों का भी प्रयोग किया गया। आरोप है कि बैनामा के बाद शहर के आवास विकास कॉलोनी, बीसलपुर के ग्राम रुरिया व अन्य लोगों की मदद से भूमि पर खड़े पेड़ों को चार व  पांच अक्टूबर के बीच कटवा कर बेच दिया गया। पेड़ों की जड़ों को खुदवाकर बाहर निकाल दिया। इसकी जानकारी होने पर जब यूपी 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया गया तो आरोप है कि पुलिस मदद के लिए नहीं पहुंची। आरोपियों से विरोध जताया तो मारने की धमकी मिली।  बरखेड़ा पुलिस ने मामले में आवास विकास कॉलोनी निवासी शशि भगवान, सौरभ मेहरोत्रा, सुभाषनगर बरेली के साउथ सिटी रोड निवासी राहुल  सिंह, सतीश  सिंह, बीसलपुर के ग्राम रुरिया निवासी विशेष  सिंह तोमर, ग्राम शेरगंज धरमंगदपुर निवासी मुनीश कुमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 (2), 238, 351 (3), 324 (4) व (5), 191 (2), 318 (4) के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: कोयला डिपो हटाने की मांग पर चेयरमैन संग व्यापारियों ने दिया धरना, डंपरों का प्रवेश रोकने को बांधी रस्सी