Unnao: मौसम ने बदली करवट, कपड़ा बाजार का भी बदलने लगा मिजाज, दुकानों पर सजे गर्म कपड़े

Unnao: मौसम ने बदली करवट, कपड़ा बाजार का भी बदलने लगा मिजाज, दुकानों पर सजे गर्म कपड़े

उन्नाव, अमृत विचार। दीपावली बीतते ही मौसम ने करवट बदलाना शुरू कर दिया। इसको देखते हुये रेडीमेड कपड़ा बाजार में भी बदलाव शुरू हो गया। शहर की रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान हो या कपड़ों का कोई बड़ा शोरूम व अन्य जगहो पर गर्म कपड़ों का स्टॉक आना शुरू हो गया है। दुकानों पर गर्म कपड़े सजाएं जाते नजर आने लगे हैं। ऑनलाइन बाजार से टक्कर होने की वजह से इस बार किफायती दामों में गर्म कपड़े बेचने की तैयारी की जा रही है। 

दिवाली का त्योहार निकलते ही कपड़ा कारोबारियों ने अपनी दुकानों पर गर्म कपड़ों का स्टॉक लाना शुरू कर दिया है। दुकानदारों ने अब गर्मी के कपड़ों के स्टॉक को उठाकर रखना शुरू कर दिया है। बता दें शहर के स्टेशन रोड, बड़ा व छोटा चौराहा के साथ ही धवन रोड सहित अन्य रेडीमेड गारमेंट्स की दुकानें हों या बड़े शोरूम, हर जगह धीरे धीरे गर्म कपड़ों की बिक्री होनी शुरू हो गई है। 

ग्राहकों को रिझाने के लिए आकर्षक डिजायन के गर्म कपड़े सजे नजर आने लगे हैं। कपड़ा कारोबारियों का कहना है कि इस वर्ष कपड़ा कारोबार की भी ऑनलाइन बाजार से अच्छी टक्कर रहेगी। ऐसे में कारोबारी ग्राहकों को ऐसे दामों पर गर्म कपड़े बेचने की तैयारी कर रहे हैं, जिससे वह ऑनलाइन बाजार को मात दे सकें।  कानपुर, लखनऊ, दिल्ली, लुधियाना और अन्य शहरों से रियायती दरों पर वूलन का माल तेजी से लाया जा रहा है।

मौसम के अनुरूप अब स्टॉक में कुछ परिवर्तन किया गया है। अभी तक ठंडे परिधानों में हल्के सूती सूट की बिक्री कर रहे थे, अब गर्म सूटों को सजाना शुरू कर दिया है।- शानू अवस्थी, कपड़ा व्यापारी

अब पूरी बाजू के ब्लाउज व अन्य आयटमों का स्टॉक मंगवाया है। अलग-अलग डिजायन के गर्म कपड़ों की मांग ग्राहक कर रहे हैं। अब गर्म शॉल व चुन्नी, जैकेट का स्टॉक लाए हैं। - अजीत सिंह कपड़ा व्यापारी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: इस दिन से गूंजेगी शहनाई...शुरू होंगे सभी प्रकार के मांगलिक कार्य, यहां जानें साल का अंतिम विवाह मुहूर्त

 

ताजा समाचार

घरवालों के खिलाफ जाकर की प्रेम विवाह, शादी के 12 दिन बाद पति की टूटी सांसों की डोर, जानें वजह
लखनऊ: स्पीच थेरेपी के बहाने मतांतरण कराकर की कोर्ट मैरिज, फिर छोड़कर भागा
अविवाहित बता डॉक्टर ने किया निकाह, 26 साल प्रताड़ित कर दिया तीन तलाक, पति समेत 4 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
'सीने में जलन, आंखों में तूफान सा क्यों है, सैफई घराने में हर शख्स परेशान सा क्यों है? ब्रजेश पाठक ने अखिलेश पर किया पलटवार
Azamgarh News: 500000 की धोखाधड़ी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
UP by-polls: अखिलेश यादव ने कहा- इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग हुई, लोकतंत्र में सच्ची जीत लोक से होती है, तंत्र से नहीं