Barabanki News : 15 हजार मीट्रिक टन पराली एकत्र, 91 पर लगा जुर्माना

Barabanki News : 15 हजार मीट्रिक टन पराली एकत्र, 91 पर लगा जुर्माना

बाराबंकी, अमृत विचार : खेत में पराली जलाने के मामलों पर कार्रवाई जारी है। अब तक सीबीजी प्लांट के माध्यम से करीब 15 हजार मीट्रिक टन पराली एकत्र की जा चुकी है। पराली व कूड़ा-करकट जलाने वाले 91 व्यक्तियों पर 2 लाख 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया इसके विपरीत 82 हजार 500 रुपये की वसूली की गई। जबकि बिना एसएमएस के संचालित 10 कंबाइन मशीन को सीज किया गया। 

इस बारे में उपकृषि निदेशक प्रसार श्रवण कुमार ने बताया कि पराली प्रबन्धन के लिए रिलायन्स इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने नामित अधिकृत मेसर्स बायोफ्यूल सर्किल द्वारा तहसील सिरौलीगौसपुर के ग्राम सैदनपुर, तहसील रामनगर के ग्राम अशोकपुर चाचूसरांय एवं तहसील हैदरगढ़ के ग्राम राजापुर में अपने कलेक्शन सेन्टर स्थापित किये हैं। जिसके माध्यम से आस-पास के 15 से 20 किमी क्षेत्र की पराली संग्रहित कराई जा रही है। अब तक 15 हजार मीट्रिक टन पराली एकत्र की जा चुकी है। इससे एक ओर जहां किसान की कटाई और जुताई का खर्च बच रहा है वहीं पराली का प्रबन्धन भी सुगमता से हो पा रहा है।

इस सम्बन्ध में जनपद के कई किसानों से वार्ता की गई तो उन्होने प्रसन्नता जताई। बताया कि इससे बिना किसी लागत के खेत से ही समस्त पराली एकत्र हो जा रही और खेत भी साफ हो रहा है। यही नहीं खेत की उर्वरा शक्ति और नमी भी बनी हुई है। किसानों से अपील की जा रही कि पराली न जलायें क्योंकि इससे एक ओर जहां पर्यावरण प्रदूषित होता हैं वहीं खेत की उर्वरा शक्ति भी कमजोर हो जाती है। अब तक 13 व्यक्तियों के खिलाफ नामजद एवं दो अन्य अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी गई है। किसानों से अनुरोध है कि अपने खेतों में पराली कदापि न जलायें।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : बकाया रुपया मांगा तो मां बेटियों की कर दी पिटाई

ताजा समाचार

UP by-polls: अखिलेश यादव ने कहा- इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग हुई, लोकतंत्र में सच्ची जीत लोक से होती है, तंत्र से नहीं
शाहजहांपुर: सड़क दुर्घटनाओं में भैंस मालिक समेत तीन की मौत
पीलीभीत: बिल जमा किया और कुछ दिन बाद कट गई बिजली, कर्मियों की मनमानी...जानिए पूरा मामला
पूर्वी राज्यों को पहले पिछड़ा माना जाता था, मैं उन्हें देश के विकास इंजन के रूप में देखता हूं... ओडिशा पर्व पर बोले पीएम मोदी
केजरीवाल ने गिनाईं उपलब्धियां, दिल्ली चुनाव से पहले लंबित परियोजनाओं को पूरा करने का किया वादा
कंगना रनौत बोली- महाराष्ट्र में महिलाओं का अपमान करने की वजह से हारी एमवीए