बरेली: नर्स की हत्या की कोशिश करने वाला प्रेमी गिरफ्तार

आरोपी को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल, दोस्त की तलाश जारी

बरेली: नर्स की हत्या की कोशिश करने वाला प्रेमी गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा क्षेत्र के एक मेडिकल कॉलेज की नर्स की हत्या का प्रयास करने वाले प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। वहीं, आरोपी के दोस्त की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

उत्तराखंड के लालपुर रुद्रपुर थाना किच्छा की रहने वाली युवती ने भोजीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि उसकी बहन थाना क्षेत्र के एक मेडिकल कॉलेज में नर्स के पद पर तैनात है। आरोप था कि भोजपुर थाना कादर चौक बदायूं निवासी अभय प्रताप ने उसकी बहन को शादी का झांसा देकर छह साल से शारीरिक संबंध बना रहा था। शादी का दबाव बनाने पर टाल मटोल करता था। पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने दोस्त मोनू निवासी मोहल्ला गांधी नगर थाना कोतवाली बदायूं के साथ मिलकर उसकी बहन को कमरे पर छोड़ने के बहाने कार में बिठाकर रस्सी से गला दबाकर और कांच की बोतल मारकर हत्या करने का प्रयास किया। उसे चलती कार से फेंक कर फरार हो गया। मामले में पुलिस ने बुधवार दोपहर गांव मिलक इमामनगर गौटिया तिराहे से अभय प्रताप को पकड़ लिया। उसके कब्जे से घटना के समय आरोपी के पहने हुए खून से सने कपड़े, पीड़िता के मोबाइल, घटना में इस्तेमाल कार बरामद कर ली। थाना प्रभारी प्रवीन सिंह सोलंकी ने बताया कि आरोपी के दोस्त मोनू की तलाश की जा रही है।

ताजा समाचार

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कानपुर सेंट्रल से चलने वाली 27 ट्रेनें 12 घंटे तक लेट...यात्रियों के टिकट लौटाने का सिलसिला जारी
कानपुर में अधजले शव की हत्या का मामला: दुष्कर्म की आशंका में बनाई गई स्लाइड, ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया
कानपुर में पुलिस परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने दी जान: छोटी बहन बोली- रात में दीदी ने बात की, सुबह उठने पर फंदे से शव लटका मिला
किसानों ने मांगा पूरी फसल का मुआवजा, घंटों बातचीत के बाद भी नहीं निकला हल, धरने पर बैठे
सीएम योगी ने कहा "घबराइए मत, हर शिकायत पर कराएंगे प्रभावी कार्रवाई" जनता दर्शन में सुनी फरियाद
पुलिस के साथ अकेले संभल जाने को तैयार हूं लेकिन अनुमति नहीं दे रहा प्रशासन: राहुल गांधी