तेलंगाना सरकार का जाति सर्वेक्षण शुरू, हर वर्ग के आंकड़े होंगे शामिल

तेलंगाना सरकार का जाति सर्वेक्षण शुरू, हर वर्ग के आंकड़े होंगे शामिल

हैदराबाद। तेलंगाना सरकार का व्यापक सामाजिक-आर्थिक, रोजगार, राजनीतिक और जाति सर्वेक्षण बुधवार को शुरू हो गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के दौरान जाति आधारित सर्वेक्षण कराने का वादा किया था। राज्य के परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) कार्यालय में सर्वेक्षण की शुरुआत करते हुए नागरिकों से बिना किसी आशंका के सर्वेक्षणकर्ताओं को जानकारी देने का आग्रह किया। 

प्रभाकर ने कहा कि जानकारी गोपनीय रहेगी और सर्वेक्षण का उद्देश्य असमानताओं को दूर करना एवं सभी के लिए समान न्याय सुनिश्चित करना है। राज्य के आईटी मंत्री डी. श्रीधर बाबू ने कहा कि सर्वेक्षण से सरकार को समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण और विकास के लिए योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही सरकार ने स्थानीय निकायों में आरक्षण के उद्देश्य से पिछड़े वर्गों की पहचान के लिए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बुसानी वेंकटेश्वर राव की अध्यक्षता में एक सदस्यीय आयोग भी नियुक्त किया है। 

मंगलवार को कांग्रेस की तेलंगाना इकाई द्वारा आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि वह तेलंगाना में जाति जनगणना सुनिश्चित करने और राज्य को देश में जाति जनगणना के लिए एक मिसाल बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के जाति सर्वेक्षण में कुछ कमियां हो सकती हैं और इन्हें दूर किया जाएगा।  

यह भी पढ़ें:-Gujarat: गुजरात में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का निर्माणाधीन पुल ढहा, तीन श्रमिकों की मौत