पौड़ी: युवती की अश्लील तस्वीरें वायरल करने पर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

पौड़ी: युवती की अश्लील तस्वीरें वायरल करने पर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

पौड़ी, अमृत विचार। जनपद के थाना क्षेत्र पैठाणी में एक युवती की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला पीड़िता के जीजा की तहरीर पर दर्ज किया गया, जिसमें आरोपी पर युवती की निजी तस्वीरों का दुरुपयोग कर उन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का आरोप है। आरोपी फरार बताया जा रहा है, और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

पैठाणी थाने के थानाध्यक्ष सुनील रावत के अनुसार, आरोपी युवक क्षेत्र में नाई का काम करता है और विशेष समुदाय से संबंध रखता है। उसने युवती की आपत्तिजनक तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, जिससे युवती की गरिमा और सुरक्षा पर खतरा उत्पन्न हुआ। पीड़िता के परिवार ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है।

पुलिस ने आरोपी पर आईटी एक्ट और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम को सक्रिय किया गया है और उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें - देहरादून: दिल्ली-पिथौरागढ़ के लिए 42 सीटर विमान सेवा, सात नवंबर से हेली सेवाओं की शुरुआत

ताजा समाचार

उन्नाव में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले- 'सपा नेताओं के अत्याचार को नहीं भूली जनता...2027 में साफ हो जाएगी समाजवादी पार्टी'
बरेली में दर्दनाक हादसा, गूगल मैप के सहारे आ रही कार अधूरे पुल पर चढ़ी, नीचे गिरकर तीन लोगों की मौत
Kanpur: लापरवाही करते हुए चलती ट्रेन से कूदी महिला, जीआरपी निरीक्षक ने बचाई जान, परिजनों ने किया धन्यवाद
संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भारी बवाल, पथराव और फायरिंग...उग्र भीड़ ने वाहनों में लगाई आग
Kanpur: पेट्रोल पंप के पास खड़ी सीएनजी बस में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू, कोई जनहानि नहीं
टीबी रोगियों के करीबियों की हर तीन माह में कराएं जांच: योगी