Kanpur: हैलट में गंभीर रोगग्रस्त महिला का हुआ प्रसव; बच्चे के निकास का रास्ता था चिपका, देखकर दंग रह गए डॉक्टर

Kanpur: हैलट में गंभीर रोगग्रस्त महिला का हुआ प्रसव; बच्चे के निकास का रास्ता था चिपका, देखकर दंग रह गए डॉक्टर

कानपुर, अमृत विचार। बच्चियों और वृद्धा में जब एस्ट्रोजन हार्मोन कम होता है तो उनके प्राइवेट पार्ट का हिस्सा आपस में चिपक जाता है। हैलट अस्पताल में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमे 22 वर्षीय महिला का प्राइवेट पार्ट आपस में चिपका हुआ था, जिसकी वजह से महिला के प्रसव में काफी दिक्कत हो रही थी। 

डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर प्रसव कराया और महिला के प्राइवेट पार्ट की सर्जरी भी की। सचेंडी निवासी 22 वर्षीय गर्भवती को 14 अक्टूबर को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां जांच के बाद डॉक्टरों से प्रसव कराने से हाथ खड़े कर दिए और हैलट जाने की सलाह दी। मेडिकल कॉलेज के जच्चा-बच्चा अस्पताल में महिला को डॉ.दिव्या त्रिपाठी के अंडर में भर्ती किया गया। 

उन्होंने महिला का सुरक्षित प्रसव कराकर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला और उसके बाद महिला के प्राइवेट पार्ट की सर्जरी की। डॉ.दिव्या त्रिपाठी ने बताया कि बच्चे के निकासी का हिस्सा महिला में पूरी तरह चिपका हुआ था, जिसकी वजह से उसे काफी दिक्कत हो रही थी। ऑपरेशन के बाद अब जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, जिनकी छुट्टी भी कर दी गई है। 

डॉ.दिव्या त्रिपाठी ने बताया कि डॉक्टरी पेशे में उन्होंने ऐसा केस पहली बार देखा है, जिसमें 22 साल की उम्र में ही गुप्त द्वार का हिस्सा पूरी तरह चिपका हुआ था। ऐसा अमूमन बच्चियों में पीरियड शुरू होने से पहले और वृद्धावस्था में देखा जाता है। यह समस्या मुख्य रूप से हाइजीन की वजह से, गर्भावस्था के समय महिलाओं में एस्ट्रोजन हार्मोन कमी होने और वेजाइनल इंफेक्शन की वजह से हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: 325 ग्राम पंचायतों में 5 करोड़ रुपये से खरीदी जाएगी ई-रिक्शा व स्वच्छता किट, जेम पोर्टल से होगी खरीदारी

 

ताजा समाचार

Cricket Tournament: बिहार में लगेगा खिलाड़ियों का मेला, U-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
पौड़ी: नए-नवेले पोस्टमास्टर ने डाकघर को लिखा ढ़ाकघर, पौड़ी को पैटी, 1500 को पद्रासे,2750 को सताइसे
Kanpur: इस दिन से शहर में लगेगी क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी...पूरे देश से हस्तशिल्प कारीगर लेंगे हिस्सा
डोनाल्ड ट्रंप को मिला जनादेश, PM मोदी ने दी जीत की बधाई, कहा- मेरे मित्र आपकी ऐतिहासिक जीत पर....
Thandel: नागा चैतन्य की फिल्म थंडेल सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तौयार, OTT राइट्स सुनकर उड़ जाएंगे होश
मुरादाबाद: सपा सांसद रुचि वीरा का PRO गिरफ्तार, जमीन कब्जाने और मारपीट का है मामला