पौड़ी: युवती की अश्लील तस्वीरें वायरल करने पर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

पौड़ी: युवती की अश्लील तस्वीरें वायरल करने पर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

पौड़ी, अमृत विचार। जनपद के थाना क्षेत्र पैठाणी में एक युवती की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला पीड़िता के जीजा की तहरीर पर दर्ज किया गया, जिसमें आरोपी पर युवती की निजी तस्वीरों का दुरुपयोग कर उन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का आरोप है। आरोपी फरार बताया जा रहा है, और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

पैठाणी थाने के थानाध्यक्ष सुनील रावत के अनुसार, आरोपी युवक क्षेत्र में नाई का काम करता है और विशेष समुदाय से संबंध रखता है। उसने युवती की आपत्तिजनक तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, जिससे युवती की गरिमा और सुरक्षा पर खतरा उत्पन्न हुआ। पीड़िता के परिवार ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है।

पुलिस ने आरोपी पर आईटी एक्ट और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम को सक्रिय किया गया है और उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें - देहरादून: दिल्ली-पिथौरागढ़ के लिए 42 सीटर विमान सेवा, सात नवंबर से हेली सेवाओं की शुरुआत

ताजा समाचार

मेधावी छात्रों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना को मिली मंजूरी, जानें प्लान
जीडीपी वृद्धि पर आंकड़े मिले-जुले, लेकिन सकारात्मक कारक नकारात्मक से अधिक : दास
Sharda Sinha: शारदा सिन्हा के निधन से शोक में डूबा बॉलीबूड, मनोज बाजपेयी से पवन सिंह तक की आंखें हुई नम
सपा और कांग्रेस ने किया सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत, सरकार पर लगाया बुलडोजर के दुरुपयोग का आरोप
मौत की रफ्तार: ऑटो में बैठी थी 15 सवारियां, सड़क पर बिखरे पड़े शव, मासूम बच्चों समेत अब तक 10 की मौत, 5 की हालत नाजुक
साइबर ठगों ने राज्यमंत्री सतीश शर्मा की फर्जी आईडी बनाकर परिचितों से मांगे रुपये