Kanpur: सेंट्रल स्टेशन में इस वजह से निर्माण कार्य रुका...एजेंसी ने नोटिस भेजा, ठेकेदार ने कही ये बात...
कानपुर, अमृत विचार। सेंट्रल स्टेशन के विश्वस्तरीय कार्य में कई ऐसी अड़चनें आ गई हैं कि पिछले करीब डेढ़ माह से निर्माण कार्य रुका हुआ है। टेंडर हो चुका है, काफी हिस्सों में कार्य किया जा चुका है लेकिन जमीन खाली कराए बिना निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ सकता।
पिछले डेढ़ माह से जमीन मिलने का इंतजार कर रहे ठेकेदार ने आखिरकार रेलवे अफसरों को 50 लाख रुपये से अधिक का हर्जाना देने का नोटिस थमा दिया है जिससे रेलवे अफसरों में हड़कंप मचा है। ठेकेदार का कहना है कि काम के लिए जमीन खाली कराकर देना रेलवे का काम है।
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के निर्माण के लिए जिस एजेंसी को ठेका दिया गया है, उसके 200 से अधिक मजदूर, दर्जनभर जेसीबी व अन्य मशीनों का किराया ठेकेदार के जरिए दिया जा रहा है। अनुमान के मुताबिक प्रतिदिन ठेकेदार द्वारा 2 लाख रुपये मजदूरों, जेसीबी व अन्य उपकरणों का किराया दिया जा रहा है। सोमवार को एजेंसी ने रेलवे को नोटिस थमाते हुए अपना हर्जाना मांगा है।
सेंट्रल स्टेशन पर ये कार्य अधिक प्रभावित
-कानपुर सेंट्रल स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के क्रम में कैंट साइड में एक विद्युत सब स्टेशन बनाया जाना है लेकिन यहां की जमीन विवादित हो गई है। जमीन खाली कराने के लिए पुलिस प्रशासन, जीआरपी, आरपीएफ ने पूरी कोशिश की लेकिन उसका राजनीतिकरण होने के कारण ये जमीन खाली नहीं हो पा रही है।
-सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से सभी प्लेटफार्मों से होते हुए सिटी साइड तक सब-वे (भूतल मार्ग) बनाया जाना है लेकिन इस भूतल रास्ते के मध्य भी जमीन विवाद में फंस गई है जिससे उक्त जमीन को खाली कराने में रेलवे अफसरों को पसीने छूट रहे हैं।
-सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड में मेट्रो कार्य पूरा होने का जो समय दिया गया था, ये कार्य भी अभी अधूरा है जिससे विकास कार्य में दिक्कत आ रही है।
सेंट्रल स्टेशन के निर्माण में जहां दिक्कतें आ रही हैं उन्हें दूर करने की कोशिशें हो रही हैं, जल्द ही सारी बाधाएं दूर कर ली जाएंगी।- संतोष त्रिपाठी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, कानपुर सेंट्रल स्टेशन
यह भी पढ़ें- ईडी ने UP की दिवालिया कंपनी के खिलाफ पीएमएलए मामले में भूखंड किए कुर्क