हल्द्वानी: अस्पताल के पर्चे से लेकर भर्ती तक का खर्चा हुआ कई गुना महंगा

हल्द्वानी: अस्पताल के पर्चे से लेकर भर्ती तक का खर्चा हुआ कई गुना महंगा

हल्द्वानी, अमृत विचार। अस्पताप के पर्चे से लेकर भर्ती होने का खर्चा कई गुना बढ़ गया। महंगाई की ये मार आयुर्वेदिक और यूनानी अस्पताल में जाने वालों पर पड़ेगी। जहां ओपीडी पर्चे का शुल्क पांच गुना बढ़ा है तो वहीं अस्पताल में भर्ता होने पर भी अब भर्ती शुल्क पहले से चार गुना अधिक देना होगा। यह व्यवस्था राज्य के सभी आयुर्वेदिक व यूनानी अस्पतालों में लागू कर दी गई है। 

बता दें कि राज्य के आयुर्वेदिक व यूनानी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले लोगों को मात्र 2 रुपये के पर्चे पर इलाज मिलता था और यदि उन्हें भर्ती होना पड़ता तो सिर्फ 5 रुपये देने पड़ते थे। यह व्यवस्था से अर्से से लागू थी, लेकिन अब ऐसा नही है। नई व्यवस्था को लेकर बीती 15 अक्टूबर को उत्तराखंड के सचिव रविनाथ रामन ने एक पत्र जारी किया है, जिसके तहत ओपीडी का 2 रुपये में बनने वाला पर्चा 10 रुपये में बनेगा।

जबकि भर्ती होने के लिए भी 5 रुपये की जगह 20 रुपये खर्च करने होंगे। इसका असर ग्रामीण क्षेत्रों पर भी पड़ेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में खुले आयुर्वेदिक व यूनानी अस्पतालों में ओपीडी पर्चा 1 रुपये से बढ़ा कर दो और भर्ती शुल्क 5 रुपये से बढ़ा कर 10 रुपये कर दिया गया है। जिला आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्साधिकारी डॉ.एमएस गुंज्याल ने बताया कि शासन से मिले निर्देशों से अनुसार शुल्क में वृद्धि की गई है।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: 36 जान जाने के बाद राज्य में ओवरलोडिंग के खिलाफ 10 नवंबर से अभियान

ताजा समाचार

मेधावी छात्रों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना को मिली मंजूरी, जानें प्लान
जीडीपी वृद्धि पर आंकड़े मिले-जुले, लेकिन सकारात्मक कारक नकारात्मक से अधिक : दास
Sharda Sinha: शारदा सिन्हा के निधन से शोक में डूबा बॉलीबूड, मनोज बाजपेयी से पवन सिंह तक की आंखें हुई नम
सपा और कांग्रेस ने किया सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत, सरकार पर लगाया बुलडोजर के दुरुपयोग का आरोप
मौत की रफ्तार: ऑटो में बैठी थी 15 सवारियां, सड़क पर बिखरे पड़े शव, मासूम बच्चों समेत अब तक 10 की मौत, 5 की हालत नाजुक
साइबर ठगों ने राज्यमंत्री सतीश शर्मा की फर्जी आईडी बनाकर परिचितों से मांगे रुपये