Bareilly: 165 गांवों में छाया अंधेरा, हाईटेंशन लाइन का पोल टूटने से बिजली सप्लाई ठप
On
शीशगढ़, अमृत विचार: गांव भीखमपुर में हाईटेंशन लाइन का पोल टूटने से शीशगढ़ कस्बा सहित 165 गांवों की बिजली सप्लाई सोमवार रात 8 बजे से ठप हो गई। मंगलवार शाम 4 बजे नया पोल लगाकर सप्लाई बहाल की गई।
33 केवी जाफरपुर सब स्टेशन से शीशगढ़ के अलावा 165 गांवों में बिजली सप्लाई होती है। सोमवार रात 8 बजे गांव भीखमपुर में हाईटेंशन लाइन का पोल टूट गया, जिससे सब स्टेशन ठप हो गया। इसकी वजह से 20 घंटे तक बिजली गुल रही। जेई संतोष कुमार ने बताया कि रात में टूटा पोल नहीं बदल पाया। मंगलवार सुबह से पोल बदलने का काम शुरू किया गया और शाम 4 बजे के बाद सप्लाई चालू कर दी गई।
यह भी पढ़ें- Bareilly: बारातघर में आपस में भिड़ीं किन्नर, रोड पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा