लखनऊ: आक्रोशित अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, गाजियाबाद जज का फूंका पुतला, कल से काला फीला बांध कर करेंगे काम

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज की घटना ने पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं को आक्रोशित कर दिया है। यही वजह है कि लखनऊ में मंगलवार को नाराज अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया और गाजियाबाद के जिला जज का पुतला स्वास्थ्य भवन चौराहे पर फूंका है। इस दौरान अधिवक्ताओं ने चीफ जस्टिस को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा है।

फोटो वकील

सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री अमरेश पाल सिंह ने कहा है कि गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज की घटना बेहद ही दुखद है। हमारी मांग है कि इस पूरी घटना की जांच हाईकोर्ट के न्यायाधीश से कराई जाये। साथ ही जांच पूरी होने तक गाजियाबाद जिला जज से सभी न्यायिक कार्य वापस लिये जायें। इसके अलावा उन्होंने बताया कि आज अधिवक्ताओं ने न्यायिक मानक व उत्तरदायित्व विधेयक लागू करने की मांग भी की है। महामंत्री अमरेश पाल सिंह ने  कहा है कि हाईकोर्ट की तरफ से करीब पांच महीने पहले सभी जिलों में स्थित न्यायालयों में सीसीटीवी कैमरे और वॉयस रिकार्डर लगाने का आदेश दिया था, लेकिन यह कार्य अभी तक नहीं हो पाया है। ऐसे में हमारी मांग है कि जल्द से जल्द कैमरे व वॉयल रिकार्डर लगाये जायें।

सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री अमरेश पाल सिंह ने बताया है कि आज बैठक के दौरान अधिवक्ताओं ने यह फैसला लिया है कि कल यानी बुधवार से आम जनता को परेशानी न हो इसके लिए काला फीता बांधकर न्यायिक कार्य किया जायेगा। जिससे वादकारियों को समस्या न हो। 

उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं की मांगों को लेकर सेन्ट्रल बार एसोसिएशन, लखनऊ व लखनऊ बार एसोसिएशन लखनऊ की एक संयुक्त बैठक हुई है। इस बैठक में अरविन्द कुमार कुशवाहा एडवोकेट अध्यक्ष सेन्ट्रल बार एसोसिएशन (लखनऊ) व रमेश प्रसाद तिवारी एडवोकेट अध्यक्ष लखनऊ बार एसोसिएशन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसका संचालन अमरेश पाल सिंह एडवोकेट महामंत्री सेन्ट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ व बृजभान सिंह भानू एडवोकेट महामंत्री लखनऊ बार एसोसिएशन ने किया। 

यह भी पढ़ें: कल से घूमिये टाइगर रिजर्व, सप्ताह के सातों दिन दुधवा में लीजिए... जंगल सफारी का मजा

संबंधित समाचार