लखीमपुर खीरी: तीसरी बार किसान की फसल पलटी, छह नामजद

विरोध करने पर हमलावर हुए आरोपी, लहराये असलहे 

लखीमपुर खीरी: तीसरी बार किसान की फसल पलटी, छह नामजद

राजस्व टीम ने पैमाइस कराकर दिलाया था कब्जा 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार।  थाना भीरा क्षेत्र के गांव रामनगर कलां में दबंगों ने तीसरी बार किसान के खेत में खड़ी फसल पलट दी। किसान के विरोध करने पर उस पर लाठी डंडे लेकर आरोपी हमलावर हो गए। आरोप है कि दबंगों ने असलहे भी लहराए । पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव रामनगर कलां निवासी अवधेश कुमार ने बताया कि 28 अक्टूबर को राजस्व टीम ने मौके पर आकर पैमाइस कर खेत की मेडबंदी कराई थी और कब्जा दिलाया था। कब्जा लेने के तुरंत बाद उसने खेत में उसी दिन लाही कि फसल बोई थी। लेकिन 2 नवंबर को थाना पलिया के गांव बड़ा पतवारा निवासी रामनिवास, सुभम, गांव मुर्गहा निवासी सुरेश, संदीप, अन्दीप रामपुर मजरा रामनगर कलां निवासी छोटे लाल के साथ खेत पर आ धमके। सुरेश ने ट्रैक्टर से खेत में बोई गई फसल को जोत कर पलट दिया। उन्हें जब फसल जोते जाने की जानकारी हुई तो वह अपनी माता मीरा देवी के साथ खेत पर पहुंचे। उन्हें देखते ही आरोपी गाली-गलौज करने लगे और लाठी-डंडे लेकर हमलावर हो गए। आरोपियों ने असलहे लहराए और खेत से वापस न जाने पर गोली मार देने की धमकी दी। बताया कि आरोपी इससे इससे पहले भी दो बार खेत की बोई फसल जोत कर पलट चुके है।  पुलिस ने खेत स्वामी की तहरीर पर सभी छह आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है

ताजा समाचार

बहराइच: ढोल-नगाड़ा बजाकार प्रशासन ने कुर्क की गब्बर सिंह की कोठी, UP के टॉप 50 अपराधियों के सूची में है नाम
हरिद्वार: संत बने अधिवक्ता को साध्वी से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार
अयोध्या: हटा दिया गया सबसे बड़ा क्रय केंद्र, क्षेत्र के किसान परेशान
कानपुर में नर्स को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म: पुलिस ने आरोपी हॉस्पिटल संचालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, DVR कब्जे में लिया
Varanasi में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद फरार पति का भी मिला शव, सिर पर लगी है गोली
Virat Kohli Birthday : 'दुनिया को आपकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है...', युवराज सिंह समेत इन दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट कोहली को विश किया बर्थडे