Jharkhand accident: वाहन की चपेट में आने से दो महिलाओं समते चार लोगों की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले में एक वाहन की चपेट में आने से दो महिलाओं और एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार को भूभाई गांव में गोला-रजरप्पा रोड पर उस समय हुई जब कुछ लोग सोहराई त्यौहार मना रहे थे कि तभी एक चार पहिया वाहन ने उन्हें कुचल दिया। 

गोला थाने के प्रभारी अभिषेक प्रसाद ने बताया, “जब लोग त्यौहार मना रहे थे तभी एक चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दो महिलाओं, एक बच्चे और 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।” उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को पकड़ लिया और उसकी कथित तौर पर पिटाई कर दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।  

ये भी पढ़ें- JMM का प्रधानमंत्री की सुरक्षा के चलते सोरेन के हेलीकॉप्टर की उड़ान में देरी पर राष्ट्रपति को लिखा पत्र

संबंधित समाचार