बरेली: किसान के घर डकैती...पहले बदमाशों को ढूंढने की जगह लीपापोती, अब जांच को पहुंची क्राइम ब्रांच

बदमाशों ने करीब दो घंटे तक की केसर खां के घर में लूटपाट, रात 12 बजे घुसे और दो बजे के बाद

बरेली: किसान के घर डकैती...पहले बदमाशों को ढूंढने की जगह लीपापोती, अब जांच को पहुंची क्राइम ब्रांच

बिथरी चैनपुर, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर के गांव उदयपुर जसरथपुर में केसर खां के घर में डकैती की सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश के बजाय वारदात पर लीपापोती करने के लिए ज्यादा चिंतित दिखी। पुलिस वालों ने प्रधान को एक तरफ ले जाकर बातचीत की और फिर केसर खां की तहरीर में फेरबदल कर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। आरोप है कि पुलिस ने बदमाशों की तलाश करने में भी ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई।  मंगलवार को क्राइम ब्रांच और एसओजी की टीम जांच के लिए पहुंची।

केसर खां के मुताबिक बदमाशों ने करीब दो घंटे तक उनके घर में लूटपाट की। रात करीब 12 बजे उनके घर में उतरे बदमाश उनके कमरे में दरवाजा न होने के कारण उन्हीं के कमरे में सबसे पहले घुसे। बीमार पत्नी भी उन्हीं के साथ सोई हुई थीं। दोनों को सीने पर तमंचा लगाकर बदमाशों ने जगाया। उन्होंने सात बदमाशों की मौजूदगी घर में पाई। तीन-चार बदमाश उनके घर की छत पर भी थे। उन्हें जगाने वाले बदमाशों ने पहले उनसे कहा कि नरियावल की एक लड़की भागकर उनके घर में आई है, वह कहां है। उनके इन्कार करने के बाद भी वे उन्हें धमकाते रहे। कुछ मिनट की इस बातचीत के बीच ही बदमाशों ने पूरे घर का जायजा लिया और फिर सभी को एक-एक कर उनके कमरे में लाकर बांधकर डाल दिया। इसके बाद रात दो बजे तक पूरे इत्मीनान से लूटपाट करते रहे। दूसरी तरफ एसपी देहात उत्तरी मुकेश चंद मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट तहरीर के आधार पर चोरी की धाराओं में दर्ज की गई है। पुलिस टीम ने मौके पर जांच की है। साक्ष्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के इशारे पर प्रधान ने लिखी चोरी की तहरीर
केसर खां का कहना है कि बदमाशों के जाने के बाद करीब 15 मिनट उन्हें बंधनमुक्त होने में लगे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो पूछताछ के बाद गांव में ही और आसपास कुछ देर इधर-उधर घूमी। इसके बाद अकेले में ले जाकर प्रधान से बातचीत की। उनसे प्रधान से ही पूरी वारदात बताने को कहा। उन्होंने शुरू से आखिर तक पूरा घटनाक्रम बताया लेकिन पुलिस के इशारे पर प्रधान ने चोरी की तहरीर लिखी और पुलिस ने उसी पर उनका अंगूठा लगवा लिया। सोमवार दोपहर उन्हें पता लगा कि उनके घर पड़ी डकैती की पुलिस ने चोरी में रिपोर्ट दर्ज की है। 

सोना जब 40 हजार तोला था तब बनवाए थे 12 लाख के जेवर
केसर खां ने बताया कि बदमाश घर से उनकी पत्नी के साथ तीनों बहुओं के जेवर ले गए। उन्होंने बताया कि करीब 12 लाख कीमत के जेवर उन्होंने उस वक्त बनवाए थे जब सोना सिर्फ 40 हजार रुपये तोला था। जेवरों के अलावा बदमाश उनके घर से कुछ कैश, उनके बेटे का पासपोर्ट और पैनकार्ड समेत कुछ और दस्तावेज भी ले गए। बदमाशों के जाने के बाद उनकी पत्नी ने किसी तरह उनके बेटे के कमरे में बंद किए गए सभी लोगों को दरवाजा खोलकर बाहर निकाला। इसके बाद उन्होंने पहले पड़ोसियों और फिर यूपी 112 और पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें - बरेली: सराय तल्फी में बनेगा 25 एमएलडी का नया एसटीपी

ताजा समाचार

मैं लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा हूं...सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार, मांगी थी 5 करोड़ रुपये की फिरौती
Parliament Winter Session: 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगी संसद का शीतकालीन सत्र
हल्द्वानी: पड़ोसियों ने 10 साल के मासूम को दीवार से पटक-पटक कर मारा
US Election 2024 : कमला हैरिस के सम्मान में हार्वर्ड विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी पार्टी, राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में यह पहली बार होगा
आखिर कौन हैं ये शारदा सिन्हा, जिसके लिए सीएम से लेकर पीएम तक हैं चिंतित
Raebareli: 6 माह में मात्र 5 घंटे.. मंत्री दिनेश सिंह ने लहराया पोस्टर, कहा- राहुल जी एक रात तो गुजारिए....