मुरादाबाद : स्कूल जा रहे प्रधानाचार्य की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना...पुलिस जांच में जुटी
मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार सुबह 8:00 बजे घर से पैदल स्कूल जा रहे श्री साई विद्या मंदिर स्कूल के उप प्रधानाचार्य की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार आरोपी फर्राटा भरते हुए मौके से फरार हो गए, लेकिन पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र प्रिंस राघव ने 15 फरवरी को फांसी लगाकर जान दे दी थी। मां कविता ने कोर्ट की मदद से उप प्रधानाचार्य शबाबुल आलम के खिलाफ टार्चर करके आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया था। अब शबाबुल की हत्या के बाद उसके भाई रियाजुद्दीन ने कविता के ही दो बेटों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
थाना मझोला के लाकड़ी फाजलपुर निवासी शबाबुल आलम (28) रोजाना की तरह मंगलवार सुबह अपने घर से लगभग 200 मीटर दूर स्थित स्कूल के लिए पैदल ही निकले थे। छोटे भाई रियाजुद्दीन ने दावा किया कि वह भी भाई के साथ जा रहा था, लेकिन किसी से बात करने लगा तो शबाबुल आगे निकल गए। जब शबाबुल आलम कंपोजिटल विद्यालय के आगे भूप सिंह के घर के पास पहुंचे तभी पीछे से बाइक सवार दो युवक आ गए। बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि बाइक पर पीछे बैठे युवक ने गले में गमछा डाल रखा था। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने तमंचा निकाल कर शबाबुल के सिर में गोली मार दी। गोली मारने के बाद आरोपी बाइक पर फर्राटा भरते हुए लाकड़ी फाजलपुर मिनी बाईपास की ओर निकल गए, जबकि शबाबुल वहीं औंधे मुंह गिर गए। सूचना पाकर पहुंचे परिजन आनन-फानन में शबाबुल को लेकर दिल्ली रोड स्थित साईं अस्पताल पहुंचे, जहां देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
उप प्रधानाचार्य की हत्या की सूचना के बाद एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, सीओ अर्पित कपूर समेत अन्य अधिकरियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फारेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट से घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में भाई रियाजुद्दीन की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद आरोपी शिवम राघव और आदित्य राघव के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों आरोपी आत्महत्या करने वाले प्रिंस राघव के बड़े भाई और शबाबुल पर मुकदमा कराने वाले कविता राघव के बेटे हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मुकदमे में नामजद दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: पद्मावत एक्सप्रेस में सफर कर रहे अधेड़ की हार्ट अटैक से मौत