पूर्व विधायक Irfan Solanki की मां खुर्शीदा सड़क हादसे में घायल: महाराजगंज जेल में बंद बेटे से मिलने जा रही थीं, बहू नसीमा सीसामऊ से लड़ रही उपचुनाव

पूर्व विधायक Irfan Solanki की मां खुर्शीदा सड़क हादसे में घायल: महाराजगंज जेल में बंद बेटे से मिलने जा रही थीं, बहू नसीमा सीसामऊ से लड़ रही उपचुनाव

कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ आगजनी मामले में महाराजगंज जेल में बंद पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी से मिलाई करने जा रहीं उनकी मां खुर्शीदा सोलंकी रविवार दोपहर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें 18 टांके लगे हैं, हाथ-पैर समेत पूरे शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें घर ले आए हैं। जहां उनका इलाज चल रहा है। 

इरफान सोलंकी के पारिवारिक मो. शामरान ने बताया कि हर बार जेल में जाली से मिलाई होती थी। रविवार को बगैर जाली बैठाकर मिलाई का समय मिला था। इसलिए खुर्शीदा सोलंकी ने मुलाकात करने की इच्छा जताई और चालक व इरफान की बड़ी बेटी जारा के साथ कार से निकल गईं।

शामरान के अनुसार दोपहर बाद करीब 3 से साढ़े 3 बजे महाराजगंज से करीब 50 किमी पहले सामने से आ रहे ट्रक ने एक साइड में टक्कर मार दी। जिस तरफ ट्रक ने टक्कर मारी, उसी तरफ इरफान की मां बैठी थीं। टक्कर से खुर्शीदा सोलंकी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

कार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जारा व चालक को मामूली चोट आई है। खुर्शीदा सोलंकी को 18 टांके लगे हैं। हादसे के बाद पुलिस ने पास के अस्पताल में उनका उपचार कराया। चालक की सूचना पर परिजन वहां पहुंचे और सोमवार को उन्हें घर ले आए। यहां उनका इलाज चल रहा है।