बरेली: युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, हत्या का आरोप

बारादरी थाना क्षेत्र के संजयनगर का मामला, पुलिस जांच में जुटी

बरेली: युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, हत्या का आरोप

बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र के संजयनगर में एक युवक ने रविवार की देर रात पत्नी से परेशान होकर कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर युवक के पिता ने बेटे की बहू पर हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदा लगाने से मौत होने की पुष्टि हुई है।

थाना क्षेत्र के संजय नगर निवासी प्रशांत शर्मा (24) पेंटर का काम करता था। प्रशांत ने करीब 22 महीने पहले दुर्गा नगर की रहने वाली किरन पटेल से प्रेम विवाह किया था। विवाह के दो महीने बाद से ही पत्नी अलग रहने की जिद करने लगी थी। जिसके कारण वह पत्नी के साथ गोसाई गौटिया में किराए का मकान लेकर रहने लगा। उसकी पत्नी डीडीपुरम स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करती है। प्रशांत रोजाना की तरह खाना पीना खाया, फिर देर रात अपने कमरे में साल के सहारे पंखे की कुंडे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी ने देखने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदा लगाने से मौत होने की पुष्टि हुई है।

पत्नी का दूसरे युवक से था प्रेम प्रसंग

उधर प्रशांत के पिता जयपाल शर्मा ने प्रशांत की पत्नी किरन पटेल पर हत्या का आरोप लगाया है। पिता का आरोप है कि पत्नी का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके कारण दो माह पहले एक युवक ने प्रशांत शर्मा पर फायरिंग की थी। हालाकि, मामले में पुलिस को कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। जोगी नवादा चौकी इंचार्ज अनूप सिंह ने बताया कि परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ताजा समाचार