हे भगवान इन ट्रेनों में कैसे करें सफर..... आपातकालीन खिड़िकियों से फांद कर यात्रा कर रहे यात्री

रोडवेज बसों में भी रही भारी भीड़

हे भगवान इन ट्रेनों में कैसे करें सफर..... आपातकालीन खिड़िकियों से फांद कर यात्रा कर रहे यात्री

लखनऊ, अमृत विचार: दिवाली और भैया दूज के बाद काम पर वापसी को लेकर बस अड्डों व रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ रही। अतिरिक्त बसों का संचालन होने के बाद भी यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर भीड़ को देखते हुए जीआरपी व आरपीएफ की तैनाती की गई। यात्रियों की भीड़ के आगे सुरक्षा कर्मी बेबस दिखाई पड़े।

TRAIN

प्लेटफॉर्म नंबर पर दो पर त्रिवेणी एक्सप्रेस के पहुंचते ही उतरने वाले और चढ़ने वाले यात्रियों के बीच जबरदस्त धक्का-मुक्की हुई। ट्रेनों में दाखिल होने को यात्रियों ने आपातकालीन खिड़कियों को सहारा लिया। सीट और गैलरी में जगह न मिलने पर कुछ यात्री शौचालय में बैठकर रवाना हुए। सामान्य टिकट लेकर कई यात्री आरक्षित डिब्बों में भी चढ़ गये। ऐसे में कई बार यात्रियों में नोंक-झोंक भी हुई।
रविवार शाम होते ही दिल्ली और बिहार जाने वाले ट्रेनों में यात्री उमड़ पड़े।

TRAIN TRAIN

दिल्ली की ट्रेनों में पैर रखने की जगह तक नहीं मिली। एसी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, गोरखधाम, फरक्का, फैजाबाद-दिल्ली समेत दर्जनों ट्रेनों में यात्रियों को वेटिंग टिकट तक नहीं मिल पा रहे थे। ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट तक रिग्रेट हो गई। दिल्ली के लिए थर्ड एसी क्लास में वेटिंग 150 पार पहुंच गई। मुम्बई जाने वाली ट्रेनों में भी यात्री ठसाठस नजर आये। एलटीटी सुपरफास्ट, छपरा-एलटीटी, पनवेल, पुष्पक, कुशीनगर जैसी ट्रेनों खासी भीड़ रही। बस अड्डों का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा। आलमबाग, चारबाग, अवध और कैसरबाग बस अड्डों पर शाम होते ही यात्रियों की भीड़ देखने को मिली। भीड़ का देखते हुए रोडवेज अधिकारियों ने जिस रूट पर अधिक यात्री थे , उस बसें पहले रवाना की। देर रात तक बस अड्डों पर भीड़ नजर आई।

यह भी पढ़ेःयात्रीगण कृप्या ध्यान दें... छठ के लिए आज चलेंगी 36 से अधिक विशेष ट्रेनें