उत्तराखंड मौसम अपडेट: अगले पांच दिनों में कैसा रहेगा मौसम
देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड के चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में आज हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अन्य जिलों में मौसम सामान्यतः शुष्क रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, मानसून की विदाई के बावजूद मौसम के बदलते पैटर्न का प्रभाव जारी है। हाल ही में बारिश न होने के कारण दिन के अधिकतम और रात के न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गई है।
आने वाले चार से पांच दिनों में प्रदेश भर में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड के मौसम का यह हाल आगे आने वाले दिनों में तापमान में बदलाव को भी प्रभावित कर सकता है, जिससे प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें - अल्मोड़ा: सल्ट के पास बस खाई में गिरने से बड़ा हादसा, 38 लोगों की मौत, देखें VIDEO