Unnao News: बिना फागिंग व चूना डलवाए खाते से निकाले 17 हजार...प्रधान व सचिव ने मिलकर किया खेल

Unnao News: बिना फागिंग व चूना डलवाए खाते से निकाले 17 हजार...प्रधान व सचिव ने मिलकर किया खेल

उन्नाव, अमृत विचार। एक ओर सरकार भ्रष्टाचार रोकने के लिए लगातार नए नियम बना रही है। लेकिन, इसमें लिप्त लोग भ्रष्टाचार का कोई न कोई नया रास्ता ढूंढ ही लेते हैं। ऐसा ही एक मामला हसनगंज के लालपुर गांव में सामने आया है। जिसमें प्रधान व सचिव ने मिलकर ग्राम पंचायत के खाते से बिना फागिंग कराए व चूना डलवाने के नाम पर हजारों रुपये निकाल लिये गए। 

बता दें कि विकासखंड हसनगंज की ग्राम पंचायत लालपुर में प्रधान व सचिव ने ग्राम पंचायत के खाते में चूना डालवाने व फागिंग कराने के नाम पर 17650 रुपया 15वें वित्त के खाते से निकाल लिया। ग्रामीणों के अनुसार यह नियमत: गलत है। 

ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान व सचिव ने सभी नियम कानून ताक पर रख गलत तरीके से ग्राम पंचायत के खाते से चूना व फागिंग के पैसों का भुगतान कर लिया है। गांव निवासी जेके जादूगर ने बताया कि गांव में न चूना डलवाया गया और न ही फागिंग की गई है। नाराज ग्रामीणों ने प्रधान व सचिव पर कार्रवाई करने की मांग अधिकारियों से की है। इस बारे में बीडीओ हसनगंज मुनेश चंद्र ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। जांच कराई जाएगी। 
 
बोले सीडीओ… 

मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि अभी ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। अगर कोई शिकायत आती है तो जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर सेंट्रल स्टेशन का हाल: ट्रेनों में चीख-पुकार और धक्का-मुक्की से सफर...फर्श से लेकर टॉयलेट तक बदबू में यात्रा करने की मजबूरी