संभल: गोवंशीय पशु को ट्रैक्टर से बांधकर खींचने में गोशाला केयर टेकर गिरफ्तार
On
संभल/कैलादेवी, अमृत विचारः पंवासा विकासखंड क्षेत्र में गुरुवार को हैरो से बांधकर ट्रैक्टर से गोशाला में गोवंशीय पशु को खींचवाने के मामले में गोशाला केयर टेकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में ग्राम पंचायत सचिव ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
विकासखंड क्षेत्र के गांव सिहावली में स्थित स्थाई गोशाला में गुरुवार को गोवंशीय पशु को ट्रैक्टर से बांधकर खींचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो पर संज्ञान लेकर ग्राम पंचायत सचिव पवन कुमार शर्मा ने ग्राम प्रधान ओमवती, ग्राम प्रधान पति रूप किशोर, ट्रैक्टर चालक नेमसिंह और गोशाला केयर टेकर कालू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रविवार को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कालू को गिरफ्तार कर लिया। वहीं हैरो से बांधकर ट्रैक्टर से खींचने वाले गोवंशीय पशु की रविवार को मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी सौंधन डॉ. प्रमोद कुमार ने गोवंशीय पशु का पोस्टमार्टम किया।