क्वीन मेरी : कर्मचारियों की सक्रियता से टला बड़ा हादसा, अग्निशमन विभाग ने भी मानी यह बात
लखनऊ, अमृत विचार। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित क्वीनमेरी अस्पताल में तैनात कर्मचारियों की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया है। सुरक्षाकर्मियों व अन्य कर्मचारियों ने क्वीनमेरी अस्पताल के बेसमेंट में लगी आग पर समय रहते काबू पा लिया। इस बात की जानकारी अग्निशमन विभाग की तरफ से दी गई है।
दरअसल, रविवार सुबह करीब 4:30 पर क्वीन मेरी अस्पताल के बेसमेंट आग लग गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों को हुई, उन्होंने 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया है। वहीं अग्निशमन विभाग की तरफ से बताया गया है कि घटना की जानकारी होते ही चौक फायर स्टेशन से तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं। इस दौरान क्वीन मेरी अस्पताल में मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। केजीएमयू के कर्मियों ने आग को बढ़ने से रोक दिया था, हालांकि इस दौरान बेसमेंट में काफी धुआं भरा हुआ था जिसे खिड़कियों को खोलकर बाहर निकाल दिया गया। विभाग की तरफ से यह भी कहा गया है कि अग्निशमन विभाग की ओर से केजीएमयू में नियुक्त कर्मचारियों के साथ किए जाने वाले मॉक ड्रिल की वजह से समय रहते आग पर काबू पाया गया। जिस कारण एक बड़ी घटना को होने से पहले ही रोक लिया गया। इस घटना में बेसमेंट में रखा कुछ मेडिकल समान ही जला है बाकी सामान बचा लिया गया। अस्पताल में आग की यह घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से होना बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: सुभासपा में युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष बने करुणेश तिवारी 'विकास'