Kannauj में रेलवे ट्रैक पर मिला किशोरी का शव; घर से जेवर लेकर प्रेमी के साथ हुई थी फरार, परिजनों ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप

Kannauj में रेलवे ट्रैक पर मिला किशोरी का शव; घर से जेवर लेकर प्रेमी के साथ हुई थी फरार, परिजनों ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप

कन्नौज, अमृत विचार। प्रेमी के साथ गई किशोरी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। परिजनों ने प्रेमी व सहयोगियों पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। 

सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी शनिवार की शाम घर से पानी लेने के लिये निकली थी। इसके बाद वह गायब हो गई। बताया गया कि दूर का रिश्तेदार युवक उसे अपने साथ ले गया। मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई। इसके बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। 

रविवार की सुबह जब कुछ लोग हरदोई रोड तिराहा के निकट रेलवे ट्रैक के निकट से गुजरे तो शव वहां पड़ा देखा। जानकारी पर गांव के लोगों की भीड़ मौके पर लग गई। परिजनों ने उसकी पहचान की। जानकरी पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के बाबा ने बताया कि उसके पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है। 

मां व पुत्री मेहनत मजदूरी कर किसी तरह परिवार चला रहीं थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतका की मां का आरोप है कि उसके रिश्तेदारी का युवक शनिवार को पुत्री को किसी तरह ले गया। पुत्री अपने साथ घर में रखे जेवरात भी ले गई थी। 

उक्त युवक ने अपने साथियों के साथ मिल कर पुत्री के जेवरात लेकर उसकी हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर डाल दिया। मां ने बताया कि पुत्री उक्त रिश्तेदार युवक से शादी करना चाहती थी। युवक भी तैयार था। उस ने पुत्री से शादी करने के लिये हां भी कर दी थी। इस के बाद भी युवक उसे ले गया और हत्या कर दी। 

मामले कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे का कहना है कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसकी सीडीआर खंगाली जा रही है। वहीं सीओ सदर कमलेश कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। जो भी जांच रिपोर्ट आयेगी उसी के अनुसार कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat: रोडवेज बस ने साइकिल सवार दो छात्राओं को मारी टक्कर, गंभीर, कानपुर रेफर

 

ताजा समाचार

बहराइच: भारत-नेपाल सीमा पर चरस के साथ पकड़ी गई नेपाली महिला
Grahan 2025 : नए साल में लगेंगे चार ग्रहण, लेकिन भारत में दिखेगा केवल एक 
कानपुर में नाबालिग ने किया एक्सीडेंट...पिता पर भी FIR दर्ज: कार की टक्कर से डीजे संचालक की हुई थी मौत
Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में अभियानों में 13 आतंकवादी मारे गए, एक सैन्य अधिकारी की मौत 
कानपुर में पत्नी को अपना ही हक मांगना पड़ा भारी: कचहरी परिसर में पैरवी करने गई पत्नी को दिया तलाक, युवक बोला- एक रुपये नहीं देंगे
कानपुर में 30 रैन बसेरे तैयार, 114 जगह जलेंगे अलाव: नगर निगम ने इतने लाख रुपये से लकड़ी खरीदने के लिए टेंडर किया जारी