हल्द्वानी: गुड़गांव के दंपत्ति में जूतमपैजार, होटल में हाई वोल्टेज ड्रामा

हल्द्वानी: गुड़गांव के दंपत्ति में जूतमपैजार, होटल में हाई वोल्टेज ड्रामा

हल्द्वानी, अमृत विचार। गुड़गांव के दंपत्ति के बीच रविवार को जमकर हंगामा हुआ। दोनों में खूब मारपीट हुई। बात इतनी बढ़ी की पुलिस बुलानी पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों को समझा-बुझा कर शांत कराया। 

पुलिस के मुताबिक गुड़गांव का ये दंपत्ति नैनीताल घूमने के लिए निकला था। हल्द्वानी पहुंचने पर पति का मन बदल गया। पत्नी की नैनीताल जाने की इच्छा के विरुद्ध पति ने हल्द्वानी में नैनीताल रोड पर एक होटल ले लिया। दोनों सुबह पहुंचे और सुबह करीब 10 बजे ही पति ने शराब पी ली।

पत्नी के अंदर हल्द्वानी में रुकने का गुस्सा पहले से ही था, उस पर पति के शराब पीने से बात बिगड़ गई। जैसे ही पति, पत्नी के सामने पहुंचा तो दोनों में बहस हो गई। देखते ही देखते दोनों में मारपीट शुरू हो गई। होटल कर्मचारियों ने दोनों को समझाने और रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुए। इसके बाद घटना की सूचना डायल 112 पर दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस को देख दोनों शांत तो हुए, लेकिन मनमुटाव कम नहीं हुआ। बताया जाता है कि करीब एक घंटे की काउंसिलिंग के बाद पुलिस ने दोनों को समझाबुझा कर शांत कराया। जिसके बाद दोनों नैनीताल के लिए रवाना हुए। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि किसी बात को लेकर दंपत्ति में विवाद हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों के बीच सहमति बनाई और दोनों नैनीताल चले गए।

यह भी पढ़ें - काशीपुर: सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगे 14 लाख रुपये

ताजा समाचार