Kanpur में रक्षामंत्री बोले- 'भारत पड़ोसी राष्ट्रों से अच्छे संबंध का पक्षधर है', फील्ड गन फैक्ट्री में सारंग, टी-90 टैंक व धनुष तोप के बैरल बनते हुए देखे
विशेष संवाददाता, अमृत विचार। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को दावा किया कि पूर्व की घटनाओं के मुकाबले अब जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं काफी कम हो गई हैं। सुरक्षा बल सक्रिय और सजग हैं। जल्द ही ऐसे हालात होंगे कि आतंकी वारदातें पूरी तरह से समाप्त हो जाएंगी।
भारत-चीन सीमा पर दीपावली की मिठाई बांटने और पेट्रोलिंग शुरू किए जाने पर उन्होंने कहा कि भारत पड़ोसी राष्ट्रों से अच्छे संबंध का पक्षधर है। रक्षा मंत्री श्याम नगर में हरिहर धाम स्थित अपने गुरु का आशीर्वाद लेने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
रक्षा मंत्री ने कानपुर स्थित एडवांस वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड की इकाई फील्ड गन फैक्टरी पहुंचकर हीट ट्रीटमेंट अनुभाग, गन असेंबली और जीरो वे सेक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धनुष, सारंग गन और इंडियन फील्डगन यानी आइएफजी, टी 90 टैंक की बैरल को बनते देखा।
अधिकारियों से बैरल की गुणवत्ता और स्वदेशी रक्षा क्षमताओं के बारे में जाना। अधिकारियों ने टैंक टी-90 और धनुष गन सहित विभिन्न आर्टिलरी गन और टैंकों की बैरल और ब्रीच असेंबली की दक्षता के बारे में बताया।
निरीक्षण के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीन डीपीएसयू के सीएमडी के साथ बैठक की। एडब्ल्यूईआइएल, ट्रूप कम्फर्ट्स इंडिया लिमिटेड के सीएमडी राजेश चौधरी और ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड के सीएमडी, डीएमएसआरडीई के निदेशक डा. मंयक द्विवेदी बैठक में शामिल रहे।
बैठक में रक्षा उत्पादन के मुख्य प्रोजेक्ट्स, अनुसंधान एवं विकास कार्यों के साथ आधुनिकीकरण की जानकारी दी गई। रक्षा उत्पादन सचिव संजीव कुमार और रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डा. समीर वी कामत मौजूद रहे।