AKTU: दिसंबर में लगभग 1 लाख छात्र देंगे कैरी ओवर की परीक्षा, कई कॉलेजों में आयोजित किया जाएगा एग्जाम

AKTU: दिसंबर में लगभग 1 लाख छात्र देंगे कैरी ओवर की परीक्षा, कई कॉलेजों में आयोजित किया जाएगा एग्जाम

लखनऊ, अमृत विचार: डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय कैरीओवर परीक्षा का आयोजन दिसंबर और जनवरी में करने जा रहा है। इसके पहले सेमेस्टर परीक्षाएं खत्म कर ली जाएंगी। प्रदेश भर में आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में करीब एक लाख से अधिक छात्र भाग लेंगे। इसमें वह छात्र भाग लेंगे जिनका पिछले सेमेस्टर की परीक्षा में अंक सुधार अथवा नंबर कम आए हैं। जिससे वह अगले सेमेस्टर की बाधा को दूर कर पाएंगे।

डॉ अब्दुल कलाम तकनीक विश्वविद्यालय ने कैरीओवर परीक्षा को पहले ही घोषित कर दिया था लेकिन अब इसे दिसंबर में कराने की तैयारी है। इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। दिसंबर माह में होने वाले बैक ओवर में सेमेस्टर एक से 8 तक की परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसका फायदा उन छात्रों को मिलेगा जिनका कोई सेमेस्टर पूरा न होने के कारण कोर्स अधूरा पड़ा हुआ है। यदि किसी छात्र का बीटेक का चार वर्ष में कोई भी सेमेस्टर का कोर्स बैकलॉग के कारण रुका हुआ है तो वह इस परीक्षा में शामिल होकर अपना कोर्स पूरा कर लेगा। इस परीक्षा के पहले रेगुलर सेमेस्टर की परीक्षाएं समपन्न करा ली जाएंगी। रेगुलर सेमेस्टर में दिसंबर में सेमेस्टर 1, 3, 5 और 7 की परीक्षाएं होती हैं, जबकि जून में सेमेस्टर 2, 4, 6 और 8 की कराई जाती हैं।

यह भी पढ़ेः ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों की लखनऊ विश्वविद्यालय में हो रही है तैयारियां

ताजा समाचार

बहराइच: ढोल-नगाड़ा बजाकार प्रशासन ने कुर्क की गब्बर सिंह की कोठी, UP के टॉप 50 अपराधियों के सूची में है नाम
हरिद्वार: संत बने अधिवक्ता को साध्वी से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार
अयोध्या: हटा दिया गया सबसे बड़ा क्रय केंद्र, क्षेत्र के किसान परेशान
कानपुर में नर्स को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म: पुलिस ने आरोपी हॉस्पिटल संचालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, DVR कब्जे में लिया
Varanasi में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद फरार पति का भी मिला शव, सिर पर लगी है गोली
Virat Kohli Birthday : 'दुनिया को आपकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है...', युवराज सिंह समेत इन दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट कोहली को विश किया बर्थडे