Kanpur ITI में इस महीने शुरू होंगे नए कोर्स, एमओयू के बाद आधुनिक लैब बनकर तैयार
कानपुर, अमृत विचार। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पांडु नगर में टाटा टेक्नोलाजी कंपनी और राज्य सरकार के बीच हुए एमओयू के बाद आधुनिक लैब बनकर तैयार है। लैब में प्रशिक्षुओं ने एडवांस मोटर मैकेनिक, एडवांस टूल तकनीशियन, इंडस्ट्रियल इंटरनेट आफ थिंग्स कोर्स में प्रवेश लिया है। प्रशिक्षुओं के लिए संस्थान में प्रशिक्षण सत्र भी शुरू कर दिए गए हैं।
आईटीआई अधिकारियों ने बताया कि नवंबर माह के अंत तक नए कोर्स एडवांस सीएनसी मशीनिंग, मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल एंड आटोमेशन का प्रशिक्षण सत्र शुरू करने की तैयारी में जुट गए हैं। यहां नए रोजगारोन्मुखी कोर्स को पूरा करके अभ्यर्थियों को हुनरमंद बनकर बेहतर पैकेज पर रोजगार मिलने का अवसर मिलेगा।
नोडल आईटीआई के प्रधानाचार्य डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि नई आधुनिक लैब में अत्याधुनिक मशीनें इंस्टाल करा दी गई हैं। तीन कोर्स में प्रशिक्षण सत्र शुरू भी हो गए हैं। नवंबर माह के अंत तक तीन और नए कोर्स शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है। यहां युवाओं को बाजार की मांग के अनुसार तकनीकी रूप से दक्ष किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- कानपुर के आनंदबाग में नाचे अभिनेता राजकुमार राव: फिल्म के लिए किया शूट, दर्शकों की रही भीड़