UP News: ट्रेनों में कम नहीं हो रही भीड़, बस स्टेशनों पर सन्नाटा
बिहार दिल्ली रूट पर आने-जाने वाली ट्रेनों में उमड़े यात्री
लखनऊ, अमृत विचार: एक तरफ जहां दिवाली के बाद काम पर वापस जाने वालों की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर उमड़नी शुरू हो गई वहीं भाई दूज और छठ पर घर पहुंचने वालों की भीड़ चारबाग रेलवे स्टेशन पर नजर आई। शनिवार को चारबाग रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों में दाखिल होने लिए लोग धक्का-मुक्की करते नजर आये। आरक्षित डिब्बों में भी सामान्य टिकट लेकर चढ़ गये। ट्रेन में चढ़ने को लेकर कई बार यात्रियों में नोंक-झोंक भी हुई। मौके पर पहुंचे जीआरपी के कर्मचारियों ने समझाबुझा कर मामला शांत कराया।
चारबाग रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटरों के साथ ही ऑनलाइन टिकटों के लिए बने काउंटर पर भी खासी भीड़ देखने को मिली। प्लेटफार्म पर भीड़ का आलम यह था कि यात्री खिड़िकियों से ट्रेन में दाखिल होने की कोशिश करते नजर आये। गंगा गोमती, सुपर फास्ट, त्रिवेणी एक्सप्रेस, नीलांचल के साथ ही पंजाब मेल में यात्री डिब्बों में चढ़ने के लिए धक्का मुक्की करते दिखाई पड़े। मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने लाइन लगवा कर लोगों को ट्रेन में प्रवेश दिलवाया। जनता एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, जम्मूतवी, बनारस नई दिल्ली भी यात्रियों की खासी भीड़ रही। यात्रियों की भीड़ के सामने स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बौनी नजर आई। कई ट्रेनों में यात्री आरक्षित डिब्बों में जा बैठे। इसके चलते महिलाओं और बुजुर्गों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। जीआरपी के पास पहुंची शिकायतों को जवानों ने सुलझाया और यात्रियों को आगे रवाना किया।
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने जहां ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगा रखे हैं, वहीं त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी हो रहा है। इसके बावजूद यात्रियों की भीड़ के सामने ट्रेनें कम पड़ गई। रविवार को ट्रेनों में अधिक भीड़ होगी। एक तरफ जहां छठ पूजा पर घर जाने वालों की भीड़ चल रही है, वहीं दिवाली के बाद ज्यादातर लोग अब रविवार की शाम अपने कार्य स्थल की ओर रवाना होने को निकलेंगे।
बस अड्डों पर खड़ी रही बसें, यात्रियों का टोटा
दीपावली के बाद रोडवेज बसों में भीड़ खत्म हो गई है। आलम यह है कि चारबाग और कैसरबाग में यात्रियों की कमी के चलते बसें खड़ी रही। यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज के अधिकारियों ने चालकों-परिचालकों की छुट्टियां निरस्त कर रखी है। इसके चलते वे सभी अपने समय से बस अड्डे तो पहुंच गए लेकिन यात्रियों की भीड़ न होने के कारण वह बसों में आराम करते रहे। सीतापुर, अयोध्या, गोरखपुर, हरदोई के साथ आगरा के लिए गिनी-चुनी बसें ही रवाना की गई। यात्रियों की कमी का आलम यह रहा कि आलमबाग बस अड्डे पर तय समय से चलने वाली बसों को निरस्त किया गया। कई बसों को दो घंटे की देरी से रवाना किया गया। आरएम लखनऊ आर के त्रिपाठी के अनुसार रविवार को भाई दूज के बाद रोडवेज बसों में भीड़ बढ़ेगी। सोमवार से लोग अपने काम पर लौटने का प्रयास करेंगे।
अरे! इतना चौड़ा है अमीनाबाद बाजार का मुख्य मार्ग
विश्वास ही नहीं हो रहा था कि यह अमीनाबाद का यह वही व्यस्ततम बाजार है, जहां दस कदम की दूरी तय करने में बुजुर्ग हांफ जाते हैं और बहुत समय लग जाता था। लोग जिस रास्ते पर एक-दूसरे से सटकर कर चलते थे, आज उसी रास्ते पर तीन-तीन ट्रक एक साथ दौड़ सकते हैं। ऐसा नहीं था कि बाजार बंद हो। बड़े शोरूम के साथ पटरी दुकानदारों ने भी दुकानें खोल रखी थीं, बस नहीं थे तो खरीदार और अव्यवस्था। पटरी दुकानदारों की न तो अराजकता दिख रही थी और न ही मनमानी पार्किंग। ऐसे में यहां की सड़कों की चौड़ाई देख कर गुजरने वाले आज हतप्रभ थे। सामान्य दिनों में इस बाजार से होकर गुजरने में लोगों को पसीना छूट जाता है। सड़कों तक लगी दुकानें और ठेले के बीच से हो कर गुजरना किसी चक्रव्यूह को भेदने से कम नहीं होता। आज उसी बाजार में लोग अपने वाहनों के साथ फर्राटा भरते नजर आये। आज यहां की चौड़ी सड़कों को देख कर दुकानदार ही नहीं यहां से गुजर रहे लोग भी राहत महसूस कर रहे थे कि काश ऐसा ही नजारा रोज हो...।
यह भी पढ़ेः लखनऊ प्रीमियर लीग का जल्द होगा आगाज, राजधानी के उभरते क्रिकेटरों पर होगी धनवर्षा