पीलीभीत: ठगी के बाद रोजगार सेवक ने महिला को बनाया हवस का शिकार, रिपोर्ट दर्ज

नौकरी का झांसा देकर ठगे थे 10 हजार, भाई की मदद से किया रेप

पीलीभीत: ठगी के बाद रोजगार सेवक ने महिला को बनाया हवस का शिकार, रिपोर्ट दर्ज

घुंघचिहाई, अमृत विचार। रिश्तेदारी में आई एक महिला से रोजगार सेवक ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर पहले दस हजार रुपये ठगे। फिर उसे अपने भाई की मदद से बाइक पर बैठाकर ले गया और खंडहर में ले जाकर दोनों ने दुष्कर्म किया। विरोध करने पर चाकू दिखाकर धमकाते रहे। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।

दर्ज की गई रिपोर्ट में बरखेड़ा क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसकी रिश्तेदारी पूरनपुर क्षेत्र के एक गांव में है। पिछले साल 2023 में उसका कई बार आना-जाना रहा। पूरनपुर के गांव पिपरिया जयभद्र के रहने वाले रोजगार सेवक राजू उर्फ राजकुमार भी वहां आता था। दोनों के बीच पहचान हो गई। आरोपी ने अफसर और जनप्रतिनिधियों से अच्छी पकड़ होने की बात बताई। इसके बाद नौकरी लगवाने का झांसा दिया। मई 2023 में 10 हजार नकद रुपये ले लिए। कुछ दिन बाद नौकरी के बारे में पता किया तो रोजगार सेवक राजू उर्फ राजकुमार अपने भाई सत्यपाल के साथ नौकरी लगवाने के बहाने बाइक पर बिठाकर ले गया। फिर इकोहत्तर नाथ के जंगल में एक खंडहर में बाइक रोक दी। चाकू के बल पर धमकाते हुए दोनों आरोपियों ने दुष्कर्म किया। अप्राकृतिक संबंध भी बनाए गए। पीड़िता के बेसुध होने पर आरोपी अश्लील हरकत करते वक्त फोटो खींचते रहे। इसके बाद असम चौराहा पूरनपुर के पास छोड़कर चले गए। शिकायत करने पर फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी गई। पुलिस के सुनवाई न करने पर कोर्ट की शरण ली। तब जाकर कार्रवाई हो सकी है। घुंघचिहाई पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रोजगार सेवक और उसके भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: ब्रांडेड के नाम पर एक्सपायर सीमेंट बेचने के मामले में दर्ज हुई रिपोर्ट