IND vs NZ 3rd Test : 24 साल बाद घर में टीम इंडिया का सूपड़ा साफ, न्यूजीलैंड ने 3-0 से जीती सीरीज...एजाज पटेल ने झटके 11 विकेट

IND vs NZ 3rd Test : 24 साल बाद घर में टीम इंडिया का सूपड़ा साफ, न्यूजीलैंड ने 3-0 से जीती सीरीज...एजाज पटेल ने झटके 11 विकेट

मुंबई।  टॉम लैथम की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम ने रविवार को तीसरे टेस्ट मैच में भारत पर 25 रनों हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में एतिहासिक क्लीन स्वीप किया। एजाज पटेल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। वहीं विल यंग को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। न्यूजीलैंड ने 92 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार भारतीय टीम को उनकी सरजमीं पर क्लीन स्वीप किया है। न्यूजीलैंड टीम ने पहली बार 1955 में भारत का दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से हार गयी थी। सीरीज के तीन मैच ड्रॉ रहे थे। फिर 1965 में न्यूजीलैंड की टीम भारत आई और इस बार भी उन्हें एक भी टेस्ट जीतने का मौका नहीं मिला।

चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने न्यूजीलंड को 1-0 से हराया था। और तीन मैच ड्रा रहे थे। इसके बाद न्यूजीलैंड 1969 में भारत का दौरे पर आयी और उस वक्त भारतीय धरती पर पहला टेस्ट जीता था। यह तीन मैचों की सीरीज न्यूजीलैंड 1-1 से बराबरी करने में कामयाब रही थी। 24 सालों के बाद भारतीय टीम को किसी टीम ने भारत में क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले वर्ष 2000 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को क्लीन स्वीप किया था। 

भारत को अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय को इस सीरीज में कम से कम चार टेस्ट मैच जीतने होंगे। आज यहां भोजनकाल के बाद जीत की ओर बढ़ रहे भारत को 22वें ओवर में एजाज पटेल ने ऋषभ पंत (64) को आउट कर झटका देते हुए न्यूजीलैंड की मैच में वापसी करा दी। पंत ने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। रिप्लेयर के अनुसार गेंद बल्ले से लगकर पैड पर लगाते हुए विकेटकीपर टॉम ब्लंडल के हाथों में गई थी। पंत को तीसरे अम्पायर ने गलत आउट करार दिया गया। 

इसके बाद अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर ने पारी को संभालने का प्रयास किया। लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने अश्विन (आठ) को और इसी ओवर में ग्लेन ने आकाश दीप (शून्य) आउटकर भारत की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया। 30वें ओवर में एजाज ने वॉशिंगटन सुंदर (12) को बोल्ड कर 121 के स्कोर पर भारतीय पारी का अंत कर मुकाबला 25 रनों से जीत लिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से जीत ली। यह पहली बार हुआ है जब भारत घर पर टेस्ट सीरीज हारी है। इस हार से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में भी भारत को बड़ा धक्का लगेगा।

न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 174 रन पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने एक के बाद एक 29 के स्कोर पर अपने नाम विकेट गवां दिये। कप्तान रोहित शर्मा (11), शुभमन गिल (एक), यशस्वी जायसवाल (पांच) और विराट कोहली (एक) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने ऋषभ पंत के साथ पारी को संभाला। दोनों के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई। 16वें ओवर में एजाज पटेल ने विल यंग के हाथों कैच जडेजा (छह) को आउट कराकर इस साझेदारी तोड़ा। 

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये वॉशिंगटन सुंदर ने पंत पारी को संभाला। इस दौरान ऋषभ पंत ने अपना अर्धशतक पूरा किया। पंत ने 50 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाते हुए (नाबाद 53) रन बना लिये। न्यूजीलैंड की ओर एजाज पटेल ने छह विकेट लिये। ग्लेन फिलिप्स को तीन विकेट मिले। मैट हेनरी ने एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले रवींद्र जडेजा और अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 174 के स्कोर पर समेट दिया। इसी के साथ भारत को मुश्किल पिच पर मैच जीतने के लिए 147 रन बनाने का लक्ष्य मिला है। वानखेड़े की न्यूजीलैंड ने कल के 171 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। 

स्कोर में अभी चार रन जुडे थे कि रवींद्र जडेजा ने आकाश दीप के हाथों एजाज पटेल (आठ) को कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड की दूसरी पारी का 45.5 ओवर में 174 के स्कोर पर समापन कर दिया। दूसरे दिन भारत की पहली पारी के 263 रन के जवाब में मेहमान टीम ने नौ विकेट पर 171 रन बना लिये थे। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाये थे। भारत ने पहली पारी में 263 रन बनाकर 28 रनों की बढ़त ली थी रविंद्र जडेजा सर्वाधिक पांच विकेट लिये। जबकि रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट झटके। आकाश दीप और वशिंगटन सुंदर को एक एक विकेट मिला। 

ये भी पढ़ें : IPL : RCB ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये की फीस पर किया रिटेन, बोले- 2027 तक खेलेंगे

 

ताजा समाचार

नववर्ष 2025 : मंदिर व महाकुम्भ क्षेत्र में बढ़ी सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर खुफिया तंत्र सक्रिय
रामपुर : नैनीताल हाईवे पार कर रहे दिव्यांग युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत 
महाकुंभ 2025 : विश्व के सबसे बड़े अलौकिक महामृत्युंजय यंत्र का भूमि पूजन
Exclusive: सोलर मॉडल गांव की रेस में कानपुर की 51 पंचायतें, जिस गांव में सर्वाधिक सोलर रूफ टॉप सिस्टम लगेंगे, उसे मिलेंगे एक करोड़
IND vs AUS : विराट कोहली पर लगा मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना, एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया
UP Police Constable Recruitment: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में शुरू हुआ डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट, जानें क्या हैं नियम